यह आमपत्रक नही रामपत्रक है
1 min read
• रामनवमी का घर घर पहुँच रहा न्योता
सतना।
हिंदू पर्व समन्वय समिति का श्रीरामनवमी शोभायात्रा आयोजन जन-जन का आयोजन बन गया है। सात सक्रिय शक्तिकेन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले में रामपत्रक समर्पण प्रारंभ है। समिति के वरिष्ठ सदस्य हेमचंद्र जायसवाल ने बताया कि अनेक जगह कार्यकर्ता आरती की थाल सजाकर तिलक करके महाकुंभ रज एवं त्रिवेणी का पवित्र गंगा जल के साथ पीले चावल सहित रामपत्रक भेंट कर रहे हैं। दुर्गा शक्तिकेन्द्र के सदस्य जितिन यादव ने बताया कि यह आमपत्रक नही रामपत्रक है। समाज के लोग इसे श्रद्धापूर्वक प्राप्त कर आयोजन में सहभागिता का संकल्प ले रहे हैं और धन्य अनुभव कर रहे हैं।हनुमान शक्तिकेन्द्र के विनोद द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक परिवार को जोड़ने का हिंदू पर्व समन्वय समिति का संकल्प है जिसे डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं के साथ प्रारंभ किया गया था लोग स्वमेव जुड़ते गए और अब यह संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच चुकी है। व्यंकटेश शक्तिकेन्द्र के अबीर द्विवेदी ने बताया कि अभियान में मातृशक्ति बढ़-चढ़कर सहभागी हो रही हैं। श्रीकृष्णा शक्तिकेंद्र के रामचरण गुप्ता के साथ वार्ड समिति संपूर्ण क्षेत्र में घर-घर संपर्क के साथ भगवा पताका भी सज्जित कर रही है।
मंदिरों में होंगे विभिन्न अनुष्ठान प्रचार समिति के सदस्य अनुराग गोस्वामी एवं श्यामलाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर रामभक्तों द्वारा समाज के सहयोग से विभिन्न मंदिरों की साजसज्जा की जाएगी। मातृशक्ति दीपमालिका के साथ मंदिरों में विभिन्न प्रकार के आयोजन करेंगी।अर्चक पुरोहितगण भी प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की लिए उत्साहपूर्वक तैयारी कर रहे हैं।
About The Author
















