July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

भये प्रगट कृपाला दीनदयाला की ध्वनि से गूंज उठे देवालय

1 min read
Spread the love

प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा आज शाम 5 बजे

भगवा ध्वज- झालरों से सज गया शोभायात्रा मार्ग

प्रभु श्री राम की अगवानी करने आतुर है नगरवासी

सामाजिक समरसता का अद्वितीय आयोजन बनी रामनवमी शोभायात्रा


सतना, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री रामनवमी पर्व पर नगर के सभी मंदिरों में ठीक 12 बजे रामभक्तो एवं संत-महात्माओं की उपस्थिति में भए प्रगट कृपाला दीन दयाला के स्वर से लोगों ने खुशियां मनाई । सुभाष पार्क स्थित श्री राम दरबार मंदिर ,डालीबाबा स्थित श्री राम जानकी मंदिर, श्री बिहारी जी मंदिर, श्री तुलसी मानस मंदिर,वेंकटेश मंदिर, प्रणामी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, केशवदास मंदिर,जगतदेव तालाब स्थित राम जानकी मंदिर में रामायण पाठ, ढोल , बैंड, एवं आतिशबाजी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म की खुशी में दर्शक झूम उठे। हिंदू पर्व समन्वय समिति के सदस्यों ने श्री राम दरबार मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती की। इस अवसर पर सभी ने प्रभु श्री राम का पूजन किया।


आज  ठीक 5 बजे निकलेगी शोभायात्रा

  हिंदू पर्व समन्वय समिति के तत्वावधान एवं नगर के सभी समाजों के सहयोग से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर परंपरानुसार निकाली जाने वाली श्री रामनवमी शोभायात्रा आज शाम 5 बजे विद्वत आचार्यों के मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि से श्री गुरुद्वारा नानक दरबार परिसर से प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष शोभा यात्रा का 21 वां वर्ष है । इसके पूर्व संत समाज द्वारा भव्य एवं मनोहारी रथ में विराजमान प्रभु श्री राम की आरती- पूजन एवं माल्यार्पण किया जाएगा। समन्वय समिति के प्रचार प्रमुख अनुराग गोस्वामी ने बताया कि संतों के सानिध्य एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्री रामनवमी शोभायात्रा  निर्धारित मार्ग से होते हुए शाम 7 बजे श्री राम दरबार मंदिर सुभाष पार्क पहुंचेगी। जहां विशाल मंच में प्रभु श्रीराम एवं शोभायात्रा में चलने वाली सभी झांकियों के दिव्य स्वरूपों की भव्य आरती एवं श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनों की प्रस्तुति , आकर्षक आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण भी किया जाएगा

हिंदू पर्व समन्वय समिति के अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी संयोजक कमलजीत सिंह सेठी , जितेंद्र जैन, संयोजन समिति सदस्य उत्तम बनर्जी ,योगेश ताम्रकार, हेमचंद्र जायसवाल,रामावतार चमड़िया, लखनलाल केसरवानी,सागर गुप्ता, नरेंद्रचंद्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता सहित आयोजन समिति ने नगर के सभी धर्मप्रेमी जनता, युवा शक्ति-मातृशक्ति से अनुरोध किया है कि नगर की ऐतिहासिक शोभायात्रा में अपनी सहभागिता कर आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करें।
 
   शोभा यात्रा का मार्ग
  
आयोजन समिति सदस्य श्यामलाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि श्री रामनवमी शोभायात्रा गुरुद्वारा नानक दरबार से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, बिहारी चौक, चौक बाजार, अहिंसा चौक, अरिहंत चौक अस्पताल तिराहा, नगर निगम तिराहा, पावर हाउस चौक, हनुमान चौक, मैथिलीशरण चौक, लालता चौक, गांधी चौक होते हुए श्री राम दरबार मंदिर सुभाष पार्क में पूर्ण होगी। इस परिसर में भजन संध्या के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

विशाल भगवा ध्वज के साथ गूंजेगा जय – जय श्री राम

हिंदू पर्व समन्वय समिति सदस्य रामचरण गुप्ता
ने बताया कि शोभायात्रा में प्रमुख रूप से संत समाज, बनवासी समाज, दिव्यांगजन, सोहावल अखाड़ा के बटुक दल, पुरोहित, अर्चक एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों  की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता विभिन्न प्रखंडों अपनी झांकियों सहित आएंगे एवं उल्लासपूर्वक भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसी तारतम्य में नगर की युवा शक्ति अपने शौर्य का प्रदर्शन बहुत ही उत्साह एवं उल्लासपूर्वक कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करेंगी।

संपूर्ण जिले से आएंगे राम भक्त
  
    हिंदू पर्व समन्वय समिति सदस्य राजबहादुर मिश्रा ने बताया कि इस बार शोभायात्रा सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करेगी। समिति की शक्तिकेन्द्र योजना अनुसार समाज में सभी प्रकार के आपसी भेदभाव को दूर करते हुए सभी सामाजिक संगठन जय श्रीराम के उद्घोष के साथ एक मंच पर आते हुए श्री रामनवमी शोभायात्रा में सहभागी बनेंगे। उल्लेखनीय है कि आयोजन के 21 वें वर्ष आयोजित हो रहे इस शोभायात्रा में सनातन संस्कृति की झलक देखने आसपास के गांवों और निकटवर्ती जिलों से भी लोग आते हैं।
समिति सदस्य संजय शाह ने बताया कि शोभायात्रा में अखंड भारत के स्वरूप की प्रस्तुति होगी , साथ ही सामाजिक संगठनों द्वारा अपने आराध्य देव की झांकी के साथ सामाजिक संदेश प्रदान करने वाली झांकियां भी शामिल होंगी।उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा में नगर सहित मैहर, नागौद, रामपुर चित्रकूट, उचेहरा , सहित रीवा ,कटनी ,पन्ना जिलों से भी रामभक्त बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश सुखेजा सहित सभी सामाजिक , व्यवसायिक, राजनीतिक एवं जाति – बिरादरी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में शामिल होने एवं नगर की परंपरा को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करने की अपील की है।
   

झांकियों को दिया जाएगा क्रम

आयोजन समिति सदस्य राजेश मेहता एवं बिजय गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा प्रारंभ स्थल पर दोपहर 1 बजे से झांकियों को क्रमांक आवंटित किए जाएंगे । शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां अंडर ब्रिज की ओर से जनकपुरी मंच की ओर प्रवेश करेंगी। प्रभु श्री राम का रथ गुजराती स्कूल के पास रहेगा । जिसके पीछे पुष्प वर्षा वाहन तत्पश्चात आने वाली झांकियां क्रमानुसार रहेंगी  झांकियों का अंतिम छोर प्रेम नगर की ओर रहेगा। अंडर ब्रिज के दूसरी ओर भी जितिन यादव द्वारा झांकियों को क्रमांक आवंटित किए जाएंगे समिति ने पूर्ण सज्जित झांकियों  को लेकर आने का अनुरोध किया है।

कार पार्किंग की व्यवस्था रेलवे ग्राउंड में

बैंक ऑफ इंडिया के बगल में स्थित रेलवे मैदान मैं सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।व्यवस्थापक इंजी. राकेश रैकवार एवं सुरक्षा गार्ड्स की निगरानी में सभी वाहन पार्क होंगे। समिति ने झांकियां लाने वाली समितियों से अनुरोध किया है कि अपनी झांकी की ऊंचाई सीमित रखें एवं पूर्ण सज्जित कर ही शोभायात्रा प्रारंभ स्थल पर लाकर अपने क्रमांक प्राप्त कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

अबकी बार- हर परिवार का संकल्प लेते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान – महापौर

आयोजन समिति वरिष्ठ सदस्य एवं नगर निगम महापौर योगेश ताम्रकार ने समस्त नगरवासियों को श्री रामनवमी पर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्वागत करने वाली समस्त संस्थाओं से निवेदन किया है के स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें अपने प्रतिष्ठान के सामने डस्टबिन रखें एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से सफाई का प्रबंध भी करें शोभा यात्रा में सबसे अंतिम क्रम में स्वछता टीम चलेगी जिसमें नगर के प्रतिष्ठित नागरिक स्वच्छता की कमान संभालेंगे लेकिन नगरवासियों को स्वतः आगे आकर ऐसा प्रयास करना है कि स्वच्छता बरकरार रहे एवं संपूर्ण समाज में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए यह भी अनुरोध किया है कि शोभायात्रा मार्ग में वाहन का उपयोग कम से कम करें एवं किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर शोभायात्रा में शामिल न हो एवं पूर्ण अनुशासन के साथ आयोजन को गरिमामयी बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

स्वागत  करेंगी संस्थाएं

रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल समस्त राम भक्तों का स्वागत नगरवासियों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वल्पाहार, जलपान,शुद्ध पेयजल एवं पुष्प वर्षा द्वारा किया जाएगा
इसी कड़ी में अनुभति फाउंडेशन परिवार पुष्पवर्षा के ठंडाई पेय जल के साथ शोभायात्रा का स्वागत पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ
श्री रामानुज वैष्णव मंडल , सेवा संकल्प परिवार गहोई वैश्य पंचायत मोदनवाल हलवाई समाज, कशोधन वैश्य समाज, साहू समाज अग्रवाल समाज बंगाली समाज अमर ज्योति परिवार सिंधी समाज जैन समाज मांझी समाज नामदेव समाज   केसरवानी वैश्य समाज खरे केसरवानी श्री वैश्य परिषद वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई युवा वैश्य महासम्मेलन स्वर्णकार समाज पंजाबी नवयुवक मंडल प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम इस्कॉन गुजराती समाज करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp