निर्दयी मां ने 7 माह की मासूम को हौज में डुबोकर मार डाला: सास-ससुर से होते विवाद के चलते मासूम बच्ची पर उतारा गुस्सा….
1 min read
उद्घोष समय न्यूज इंदौर
सास-ससुर से आए दिन होते विवाद के चलते निर्दयी मां ने अपनी ही 7 महीने की बेटी को पानी के हौज में डुबोकर मार डाला। निर्दयता की हद पार करते हुए किए अपने इस कृत्य को छिपाने के इरादे से मासूम को डुबोने के बाद उसने हौज का ढक्कन लगाकर उस पर मशीन रख दी, ताकि किसी को शंका न हो। बच्ची के बड़े दादा की शवयात्रा में गए परिजन लौटे और काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू हुई और हौज का ढक्कन हटाकर देखा तो मासूम का शव उसमें तैरता मिला।
इस पर परिजन और बड़ी संख्या में रहवासियों ने द्वारकापुरी थाने पहुंचकर पुलिस को घटना बताई। टीआई सुशील पटेल और एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। टीआई सुशील पटेल के अनुसार 7 माह की बच्ची मायरा पिता अविनाश निवासी प्रजापत नगर को उसकी मां वर्षा ने पानी के हौज में डालकर मौत के घाट उतार दिया। परिजन द्वारा बच्ची को तलाशे जाने के दौरान मां वर्षा भी तलाश में जुट गई, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
परिवार के लोगों ने शंका होने पर हौज का ढक्कन हटाकर देखा तो मासूम का शव पानी में तैरता मिला। बच्ची की मां वर्षा को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपनी बच्ची को हौज में फेंककर हत्या करने की बात स्वीकार ली। इस पर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मासूम पर उतारा ससुराल के विवाद का गुस्सा
टीआई पटेल ने बताया आरोपी महिला वर्षा पहले भी बच्ची को हौज में डालकर हत्या का प्रयास कर चुकी है। इसी आधार पर परिजन ने उसे आसपास तलाशा और जब नहीं मिली तो हौज का ढक्कन हटाकर देखा। पूछताछ में आरोपी वर्षा ने बताया सास-ससुर से आए दिन विवाद होने के कारण उसने गुस्से में आकर मासूम मायरा की जान ले ली।
पिता बोले- बच्ची मां के पास सो रही थी
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बच्ची के पिता अविनाश ने बताया वह सुबह पेटदर्द होने के कारण बाथरूम गए थे, तब बच्ची अपनी मां वर्षा के पास बिस्तर पर थी। कुछ देर बाद वर्षा शोर मचाने लगी कि बच्ची नहीं मिल रही। परिजन और पड़ोसियों ने बच्ची को ढूंढ़ना शुरू किया। करीब आधा घंटे बाद जब हौज का ढक्कन हटाकर देखा तो मायरा का शव अंदर मिला। अविनाश के मुताबिक पत्नी वर्षा की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं है।
शवयात्रा में गया था परिवार
बच्ची के परिजन ने खुलासा फर्स्ट को बताया परिवार में गमी होने के कारण बाकी सदस्य शवयात्रा में गए थे, जबकि बच्ची की मां और पिता घर में ही थे। इसी का फायदा उठाते हुए निर्दयी मां ने अपनी ही मासूम बच्ची को हौज में डुबोकर मार डाला।
जितेन्द्र सालवी की खास रिपोर्ट
About The Author
















