एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के लिए डीन और विभागाध्यक्षों को प्रदान की गई नई जिम्मेदारियां।
1 min read









सतना। बुधवार। 9 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र के बेहतर संचालन एवं विभागीय कार्यों में बेहतर कुशलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में डीन एवं विभाग अध्यक्षों की नई जिम्मेदारियों का वितरण किया है। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विभागों के डीन एवं विभाग अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें डीन पद हेतु डॉ.शैलेन्द्र यादव को बेसिक साइंस संकाय, डॉ.कमलेश चौरे को लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संकाय,कौशिक मुखर्जी को फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट संकाय,डॉ.अखिलेश ए. वाऊ,कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी संकाय,डॉ.महेन्द्र तिवारी को डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं डॉ.नीरज वर्मा को डायरेक्टर रिसर्च पद की कमान सौंपी गई है। विभागाध्यक्षों में डॉ.अश्विनी ए.वाऊ को लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग,डॉ.गौरव शुक्ला को सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग,डॉ.प्रलव श्रीवास्तव को सिविल इंजीनियरिंग विभाग,डॉ.श्री हर पांडेय को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं डॉ.सी.पी.सिंह को फिजिक्स विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।अच्छे लाल यादव को विश्वविद्यालय के मुख्य स्टोर विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक सादे गरिमामय समारोह के दौरान सभी डीन, विभाग अध्यक्षों एवं स्टोर प्रभारी को पद सौंपे गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई है कि इन नई नियुक्तियों से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा और विभागीय गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। सभी नवनियुक्त डीन, विभागाध्यक्षों एवं हेड स्टोर प्रभारी को उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।
About The Author
















