July 20, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

एकेएस के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष ने “नेचुरलिस्टिक ड्राइविंग स्टडीज” कार्यशाला में लिया भाग। आईआईटी इंदौर मे हुआ आयोजन।

1 min read
Spread the love


सतना | 19 जुलाई 2025।शनिवार।     एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रलव श्रीवास्तव ने आईआईटी इंदौर में दिनांक 17-18 जुलाई 2025 को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला “नेचुरलिस्टिक ड्राइविंग स्टडीज फॉर हाईवे डिजाइन एंड सेफ्टी में सहभागिता की। कार्यशाला सीएसआईआर, नैट्रैक्स, और आईआईटी जम्मू के सहयोग से आयोजित की गई । कार्यशाला में नेचुरलिस्टिक ड्राइविंग स्टडीज, डेटा संग्रहण विधियाँ, प्रदर्शन-आधारित ज्यामितीय डिजाइन, तथा सड़क सुरक्षा में नवीनतम अनुप्रयोगों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश के पिथमपुर स्थित नैट्रैक्स का दौरा किया, जो एशिया की सबसे लंबी और भारत की सबसे अत्याधुनिक हाई-स्पीड ऑटोमोटिव परीक्षण ट्रैक है तथा विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी परीक्षण ट्रैक में शामिल है।
कार्यशाला में आईआईटी, एनआईटी, सीआरआरआई, बीआईटीएस और नैट्रैक्स के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान डॉ. श्रीवास्तव को ड्राइवर व्यवहार, सड़क सुरक्षा रणनीतियाँ, और आधुनिक राजमार्ग डिजाइन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं। डॉ. श्रीवास्तव की यह भागीदारी समकालीन तकनीकी प्रगति के साथ सतत जुड़ाव की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि परिवहन सुरक्षा से जुड़े नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया।विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp