चौथी जिला ताईक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का आयोजन सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर में होगा।
1 min read
जिला ताईक्वांडो संघ की मुख्य शाखा सतना मार्शल आर्ट एकैडमी,पौराणिक टोला सिविल लाइन में जिला ताइक्वांडो संघ की आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि “चौथे जिला ताईक्वांडो चैंपियनशिप- 2025 का आयोजन 13 जुलाई रविवार सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर में किया जाएगा, इसकी जानकारी जिला ताईक्वांडो संघ के संरक्षक श्री पुष्पराज सिंह “गुन्ना” ने दी। जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव डा.संदीप भारती ने बताया कि जो खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल किए है या राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व किए है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल और क्लब के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, प्रतियोगिता में जीतने वाले सारे स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंयेको निष्पक्ष और सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय रैफरी बाहर से बुलाए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला ताईक्वांडों संरक्षक श्री पुष्पराज सिंह गुन्ना, अमित अवस्थी, आशुतोश पयासी उपाध्यक्ष श्री सुदीप निगम , आदित्य सिंह बघेल, आनंद द्विवेदी, विजय सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने अपने सहयोग की बात की।
About The Author
















