डेनिया नाले में बांध निर्माण की मांग तेज, पार्षद जमील शाह ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
1 min read
संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता
मनेन्द्रगढ़, 2 जून।
नगरपालिका क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के पार्षद श्री जमील शाह (वार्ड क्रमांक-04) ने आज एक महत्त्वपूर्ण मांग को लेकर कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद ने डेनिया नाले में बांध निर्माण की आवश्यकता जताते हुए इसे जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया है।
पार्षद जमील शाह ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका की सीमा से लगे वन क्षेत्र क्रमांक P.F.703, परिसर झगराखण्ड अंतर्गत स्थित डेनिया नाला तीन प्रमुख नालों का संगम स्थल है, जो सिद्ध बाबा पहाड़ से निकलते हैं। वर्षा ऋतु के दौरान इस नाले में अत्यधिक जल प्रवाह रहता है, जिससे बांध निर्माण की संभावनाएं और भी उपयुक्त हो जाती हैं।
पेयजल संकट दूर करने में सहायक होगा बांध
ज्ञापन में बताया गया है कि यदि इस नाले पर बांध का निर्माण कराया जाता है, तो इससे जल का संचयन कर क्षेत्र के हैंडपंपों का जलस्तर बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, वन क्षेत्र के जंगली जानवरों और आसपास के ग्रामवासियों के पशुओं को भी वर्ष भर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
पार्षद ने स्पष्ट किया कि बांध का लाभ वार्ड क्रमांक 4, 5 और 6 के नागरिकों के साथ-साथ, निकटवर्ती ग्राम पंचायत चनवारीडांड के ग्रामीणों को भी मिलेगा। इससे क्षेत्र में बार-बार उत्पन्न होने वाली जल संकट की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
वन विभाग और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की अपील
ज्ञापन में श्री शाह ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लें और आवश्यक सर्वेक्षण कराकर डेनिया नाले में स्थायी बांध निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें।
About The Author
















