गेमिंगो से हुआ टेक्नोवेशन 2k25 का शानदार आगाज़
1 min read
श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन करही में “टेक्नोवेशन 2k25 का भव्य शुभारंभ 28 अप्रैल को महाविद्यालय प्रांगण में हुआ।
उद्घाटन समारोह का आगाज टेक्नोवेशन और एसआरकेजीआई करही के ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद टेक्निकल विंग करही की इकाइयों पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जित कदमताल में उत्साह का संचार किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी और विशिष्ट अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय बिरसिंहपुर के डॉ विजय पांडे उपस्थित रहें।
सभी अतिथियों ने श्री गणेश के समक्ष द्वीप प्रज्वलन और बैलून होस्टिंग के साथ “टेक्नोवेशन 2k25” कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की।
तत्पश्चात कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ आयोजन को आगे बढ़ाया। स्वागत भाषण में टेक्निकल विंग करही डायरेक्टर डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री ने सभी का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की।
उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण शिवशक्ति को समर्पित मनमोहक प्रस्तुति रही जिसे एमबीए की छात्रा देवयानी सिंह परिहार ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र तिवारी जी ने अपने भाषण में सभी का मार्गदर्शन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।
टेक्नोवेशन का पहला दिन गेमिंगो का रहा जिसमें तरह तरह के फन गेम्स जैसे पिट्टू, फॉलो द डायरेक्शन, मैजिक कार्पेट, कैच द बॉल, स्लो साइकिल आदि रहे।
समाचार लिखे जाने तक, पिट्टू(गर्ल्स) में कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पिट्टू(बॉयज) में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम विजेता रही। गेस द डांस मूव में एमबीए की खुशी खुशबू, चटकारा में फार्मेसी की सेजल, स्लो साइकिल में बीटेक से सचिन वर्मा विजेता रहे।
सभी विजेताओं को टेक्नोवेशन के समापन समारोह 30 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन में मुख्य रूप से डायरेक्टर एसआरकेजीआई शाश्वत पुरी, प्रिंसीपल एएचपीएस डॉ हिमानी सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर टेक्निकल विंग शुभी खरे, डीन फार्मेसी डॉ अमित पांडे, डीन इंजीनियरिंग हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, डीन इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा तथा समस्त स्टाफ और स्टूडेंट्स उपस्थित रहें।
About The Author
















