July 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

अपने ही लगाने लगे सरकार के कामकाज पर ताला

1 min read
Spread the love


भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत सदस्यों का अनुसूचितकालीन धरना

सतना – ये कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी के ही जिला पंचायत सदस्य  अपनी सरकार और भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ आरोप लगाकर लगातार विरोध न दर्ज कराते रहे हो। इससे पहले भी सतना में कोई भी बड़े घोटाले उजागर हुए होंगे तब उन मामलों को जिला पंचायत के सदस्य द्वारा पार्टी फोरम के अलावा अपनी ही पार्टी के सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों जिसमें सांसद, विधायक,मंत्री सहित तमाम आला अधिकारी शामिल है। से अवगत कराते हुए शिकायत की गई थी, लेकिन सदस्यों का कहना है कि आज दिनांक तक आरोपित बिंदुओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आज हम सभी लोग तालाबंदी के साथ-साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं।


जिला पंचायत सदस्यों का आरोप
जिले के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सरकार व विभागीय कार्य प्रणाली पर बड़ा आरोप लगाया है जिसमें बताया गया है कि जिला पंचायत सतना में इन दिनों भ्रष्टाचार की भरमार है यहां राशन खाया गया, तालाब पी लिए गए, सड़के गुमा दी गई, नाली बहा दी गई, जैसे मुद्दों पर कटाक्ष करते हुए सदस्यों ने इन सब मामलों पर हुए भ्रष्टाचार की जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा अपनी ही सरकार के द्वारा नियुक्त की गई जिला पंचायत की महिला सीईओ पर हिटलर शाही का भी आरोप लगाया है।


विपक्ष का काम जब अपने ही करने लग जाए

तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिस पर बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य खुद अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं वही इस हंगामे के बीच  कांग्रेस नेताओं ने चटकारे लेते हुए कहा कि अगर सरकार जनता की नहीं सुन रही, विपक्ष की नहीं सुन रही, तो कम से कम अपने पार्टी के  जिला पंचायत सदस्यों की ही सुन ले । और इन सदस्यों की मांग पर कार्यवाही करके सरकार अपनी थोड़ी इज्जत बचाने की कोशिश करें ।
वही इस पूरे कार्यक्रम से जिला पंचायत के अध्यक्ष ने बना रखी है  दूरी। अभी कुछ दिन पहले यही सदस्य सतना सांसद गणेश सिंह के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से भी मुलाकात कर सतना की महिला सीईओ का स्थानांतरण करने के लिए काफी जोर लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद महिला सीईओ का स्थानांतरण नहीं हो पाया। कुछ का तो यह भी कहना है कि सतना सांसद तो किसी का भी स्थानांतरण कर सकते हैं शायद सदस्यों की खानापूर्ति के लिए ही वह कैबिनेट मंत्री से मिले थे। लेकिन महिला सीईओ का स्थानांतरण ना होने पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की काफी किरकिरी भी आम जनता के बीच में हुई थी। जिला पंचायत के सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जो सतना सांसद के काफी करीबी माने जाते हैं । धरने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, संजय सिंह, सुभाष बुनकर, आरती चौधरी, रमाकांत प्यासी सहित अन्य हैं मौजूद रहे ।


“ये अमीरों से हमारी फ़ैसलाकुन जंग थी
फिर कहाँ से बीच में मस्जिद व मंदिर आ गए

जिनके चेहरे पर लिखी है जेल की ऊँची फ़सील
रामनामी ओढ़कर संसद के अंदर आ गए

देखना सुनना व सच कहना जिन्हें भाता नहीं
कुर्सियों पर फिर वही बापू के बंदर आ गए

कल तलक जो हाशिए पर भी न आते थे नज़र
आजकल बाज़ार में उनके कैलेंडर आ गए”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp