Recent Posts

May 22, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

एकेएस विश्वविद्यालय में एक्सेंचर सीएसआर कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर।

1 min read


सतना। मंगलवार। 4 फरवरी। विंध्य क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने एक्सेंचर सीएसआर कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी,डॉ.अखिलेश ए. वाऊ, विभागअध्यक्ष,डीन कंप्यूटर साइंस एंड आईटी एवं
डॉ. दीपा यादव ,अनुदीप फाउंडेशन एक्सेंचर सीएसआर टेक प्रोग्राम की समन्वयक के हस्ताक्षर के बाद संपन्न हुआ। यह  मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग छात्रों के कौशल विकास और करियर उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. दीपा यादव,अनुदीप फाउंडेशन एक्सेंचर सीएसआर टेक प्रोग्राम की समन्वयक ने तकनीकी मॉड्यूल और कौशल विकास पर एक ज्ञानवर्धक सत्र भी आयोजित किया, जिसमें नवीन कैरियर अवसरों पर जानकारी देते हुए उन्होंने इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के बाद स्टूडेंट्स की करियर उन्नति की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में बी टेक सीएसई , एमसीए, बीसीए बीएससी, आई टी के छात्र एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टी उपस्थित रहे। सत्र का संचालन बीटेक सीएसई, ए आई और डाटा साइंस छात्रों श्रुति और शुभम ने किया, जिन्हें डीन डॉ.जी.के. प्रधान द्वारा सराहना मिली। कार्यक्रम का सफल समन्वय पुष्पेंद्र भट् और डॉ. वीरेंद्र तिवारी  द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि यह एकेएस विश्वविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग भी अपने स्टूडेंट ओरिएंटेड कार्यक्रमों के लिए एक विशेष पहचान रखता है जिससे स्टूडेंट्स को विकास के समुन्नत अवसर प्राप्त होते हैं लैब ट्रेनिंग के साथ-साथ इंडस्ट्री विजिट और कैरियर अवसरों में विभाग विशेष प्रयास करता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस एमओयू पर खुशी व्यक्त की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp