एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में सीनियर छात्रों को भावभीनी विदाई
1 min read

सतना। बुधवार। 2 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में सत्र 2024-25 के वरिष्ठ छात्रों को विदाई देने हेतु एक गरिमामयी फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों के शैक्षणिक योगदान और उनकी उपलब्धियों को सराहते हुए भावभीने शब्दों में विदाई दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात विभागाध्यक्ष ने फेयरवेल के महत्व और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने समारोह में उत्साह और उमंग का संचार किया।मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आगामी जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने, समाज में सकारात्मक योगदान देने और संस्थान का गौरव बढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और एक पारिवारिक भावनात्मक वातावरण में समारोह का समापन हुआ। इस आयोजन ने सीनियर छात्रों के हृदय में संस्था के प्रति गहरी छाप छोड़ी और सभी ने भावुकता एवं प्रसन्नता के मिश्रित भाव के साथ इस विशेष क्षण को यादगार बनाया।
About The Author
















