समय रहते स्टेडियम को बचा लें: होलकर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी; दो दिन पहले भी आया था ईमेल
1 min read
उद्घोष समय न्यूज इंदौर
शहर के प्रसिद्ध होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। यह धमकी भरा ईमेल ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने की चेतावनी दी गई थी।
धमकी ने बढ़ाई चिंता
आज मिले नए ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा है कि “समय रहते स्टेडियम को बचा लो, वरना बम ब्लास्ट हो जाएगा।” इस धमकी के मिलते ही तुकोगंज थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत हरकत में आया। डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर पूरे स्टेडियम की गहन तलाशी शुरू कर दी गई है। स्टेडियम के हर कोने को बारीकी से खंगाला जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी होलकर स्टेडियम को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उस ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तुरंत रोकने की मांग की गई थी और ऐसा न करने पर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने लगभग चार घंटे तक स्टेडियम में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और भी ज्यादा सतर्क हो गई हैं। स्टेडियम में एक बार फिर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों को तैनात कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान जारी है।
मचा हड़कंप
इसके साथ ही, पुलिस की साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है और धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच उनकी उच्च प्राथमिकता है और वे जल्द ही यह पता लगा लेंगे कि यह ईमेल कहां से भेजा गया है। हालांकि, लगातार मिल रही इन धमकियों ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
स्टेडियम की सुरक्षा चाक-चौबंद
फिलहाल, होलकर स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रही है।
इंदौर से जितेन्द्र सालवी की खास रिपोर्ट
About The Author
















