प्रो. अभिषेक त्रिपाठी एवं प्रो. इंद्रजीत चौधरी का शोध पत्र प्रकाशित
1 min read

श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट, सतना के सहायक प्रोफेसर अभिषेक त्रिपाठी एवं प्रो. इंद्रजीत चौधरी द्वारा प्रकाशित किए गए शोध पत्र “Process Optimization and Mechanical Evaluation of AA1100 Aluminium Alloy Welded via Bobbin Tool Friction Stir Welding” का प्रकाशन इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में हुआ है। इस अध्ययन में दोनों प्रोफेसरों ने Bobbin Tool Friction Stir Welding (BT-FSW) तकनीक का उपयोग करते हुए AA1100 एल्युमिनियम अलॉय की यांत्रिक और तापीय विशेषताओं का गहराई से विश्लेषण किया। इस शोध में विभिन्न स्पिंडल और वेल्डिंग स्पीड संयोजनों का परीक्षण किया गया, जिसमें BT-FSW तकनीक को उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमिनियम जॉइंट्स के निर्माण के लिए प्रभावी सिद्ध किया है। संस्थान के माननीय चेयरमैन श्री शम्मी पुरी, डायरेक्टर श्री शाश्वत पुरी, डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, शुभी खरे, दीपेश निगम एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने शोधकर्ताओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
About The Author
















