रजनीश गंगवार जिसने हिंदू की आस्था पर चोट करते हुए कांवर मत ले जाना का गाना गाकर समाज और हिंदू आस्था पर चोट
1 min read
भारतीय जन मोर्चा पार्टी ने अपराध कायम करने के लिए दिया शिकायत दिलीप बुनकर सतना भारतीय जन मोर्चा पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नागौद के दिलीप बुनकर का कहना है कि कांवर मत ले जाना गाना गाकर रजनीश गंगवार द्वारा हिंदू की आस्था को चोट करने की कोशिश किया गया है।
इस सावन के पवित्र माह में चारों तरफ हिंदू बम भोले जय जय भोले हर हर महादेव की गूंज के साथ कांवर ले जाने वाला आस्था पूर्ण भक्तों द्वारा उत्साह पूर्ण कार्य किया जाता है।
भारत के अंदर करोडो भक्तगण आस्था जो खाली पावं से भगवान भोलेनाथ पर कवर में गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाते हैं। जिनको बदनाम करने और अपमानित करने का काम रजनीश गंगवार ने किया है जिसके कारण आज सिटी कोतवाली सतना में शिकायत दर्ज करवाई गई है यदि पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद यदि अपराध कायम नहीं की जाएगी तो पुलिस को खिलाफ इस्तगासा के माध्यम से न्यायालय में जाना पड़ेगा, तो भारतीय जन मोर्चा पार्टी न्यायालय भी जायेगी। दिलीप बुनकर का कहना है कि कोई भी हिंदू आस्था में चाहे वह हिंदू हो, चाहे वह मुसलमान हो, चाहे वह ईसाई हो या एन्य को कोई भी हो जो हिंदू की आस्था पर चोट करेगा । इस प्रकार के कृत्यओं के होने के बाद भी यदि पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध नहीं किया जाता तो इससे मामला साफ है कि भाजपाइयों के सरकार के इसारे पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है, इससे यह सिद्ध होता है कि अब सरकार पार्टी के दबाब मे आकर कानून व्यवस्था को संकुचित कर चुकी है, जो न्याय पालिका के प्रति भविष्य मे आमजन मानस पर अविश्वास पैदा कर सकता है।
उसको भारतीय जन मोर्चा पार्टी उसको जेल भिजवाने का काम करेगी।
About The Author
















