July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जिले के 1376 में बूथों में देखा और सुना

1 min read
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम हमें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है – पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से नवीन ऊर्जा और उत्साह देने का कार्य करते हैं – प्रतिमा बागरी

सतना: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 1376 बूथ केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 120वां संस्करण सुना और देखा गया।

जिलाध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय ने वार्ड नंबर 6 के बूथ क्रमांक 120 पर और मध्यप्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बूथ क्रमांक 121 पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा *मन की बात* कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन में भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय मध्यप्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार महापौर योगेश ताम्रकार निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन पूर्व महापौर ममता पांडेय की उपस्थिति में देखा और सुना गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से मन की बात का कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन कार्यकर्ताओं में मन की बात कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह रहा कार्यकर्ता 10 बजे कार्यालय पहुंच गए थे।

*भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय* ने कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, देशभर में अलग-अलग पर्व-त्योहारों को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जो हमारी विविधता में एकता का सशक्त प्रतीक है। हमें इस भावना को निरंतर मजबूत करते चलना है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सदैव ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ कार्य किया है। प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

*मध्यप्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी* ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से नवीन ऊर्जा और उत्साह देने का कार्य करते हैं। जिस तरह प्रधानमंत्री ने बहनों द्वारा महुआ से कुकीज बनाने के नवाचार की प्रशंसा की है, वह एक प्रेरणादायी उपक्रम है। इसी तकनीकी और विधि से इस कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।”

कार्यक्रम के दौरान जिलेभर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सहभागिता दिखाई और प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचारों को आत्मसात किया।

इस अवसर में इस अवसर में सतीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता विजय तिवारी जिला महामंत्री रमाकांत गौतम जिला मंत्री शुभम तिवारी जान्हवी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता सह कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू सौभाग्य केसरी विपिन चतुर्वेदी रविन्द्र सिंह सेठी अतुल सिंह परिहार सुनील मिश्रा रामसागर पांडेय बालकृष्ण शुक्ला एड रमेश मिश्रा एड उपेन्द्र तिवारी दीपेन्द्र नाथ त्रिपाठी शैलेन्द्र शर्मा मनीषा सिंह रेखा सिंह सुनीता शर्मा प्रभा पांडेय आशा शुक्ला मधु वाल्मीक राकेश सोनी सुनील यादव देवेन्द्र सिंह आदित्य यादव संजय सिंह सुयश ताम्रकार उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp