एकेएस गणित के सहायक प्राध्यापक घनश्याम सेन को पीएचडी उपाधि।
1 min read
सतना। गुरुवार। 26 जून। एकेएस यूनिवर्सिटी के गणित विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक कार्यरत घनश्याम सेन को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। उनके शोध का शीर्षक स्टडी ऑफ एनिस्ट्रोपिक कॉस्मोलॉजिकल मॉडल इन एफ आर टी थ्योरी ऑफ ग्रेविटी है।उन्हें एकेएस यूनिवर्सिटी सतना की डॉ. सुधा अग्रवाल के मार्गदर्शन में गणित विषय मे पी.एच.डी.की उपाधि प्रदान की गई है l उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सुधा अग्रवाल विभागाध्यक्ष गणित विभाग के मार्गदर्शन मे बखूबी पूर्ण किया। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, बेसिक साइंस डीन डॉ.आर.एस. निगम, बेसिक साइंस कोर्डिनेटर डॉ.दिनेश मिश्रा, डॉ.जी.एस. पांडेय, डॉ. एकता श्रीवास्तव, डॉ.ओ.पी. त्रिपाठी, डॉ.शैलेंद्र यादव,नीलकंठ नापित,आर. के. शुक्ला एवं वंदना सोनी ने हर्ष व्यक्त किया.
उन्होंने पीएचडी पूर्ण करने का श्रेय अपने पिता कुलभूषण सेन, आशा सेन एवं भाई डॉ.के.के. सेन, मनीष एवं परिवार को दिया है l
About The Author
















