July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रकाश के जमुना कालरी नगर पहुंचने पर स्वागत में उमडा जन सैलाब

1 min read
Spread the love

जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड ओसीपी कॉलरी में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कमलभान मिश्रा माता श्रीमती सरोज मिश्रा के पुत्र धर्म प्रकाश मिश्रा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में पांचवा स्थान प्राप्त कर उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर चयनित होकर जमुना कोतमा क्षेत्र के साथ ही अनूपपुर जिले का नाम रोशन किया है। धर्म प्रकाश मिश्रा के मध्यप्रदेश संघ लोकसेवा आयोग में चयनित होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । धर्म प्रकाश मिश्रा के प्रथम नगर आगमन पर दादा पिता चाचा मामा सगे संबंधियों के साथ दोस्तों एंव हजारों लोग रेल्वे स्टेशन अनूपपुर पहुंच कर फ़ूल माला ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। प्रकाश के अपने निवास जमुना कालरी में पहुंचते दादी,मां ,चाची एवं पड़ोस की महिलाओं के द्वारा आरती उतारकर मिठाई खिलाकर एवं ढोल नगाड़ों पटाखे फोड़ कर स्वागत किया । धर्म प्रकाश मिश्रा ने अपने सफलता का श्रेय दादा दादी पिता माता चाचा-चाची मामा मामी एवं दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में विशेष योगदान मेरी छोटी बहन का है। उनके

 घर पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा रहा घर पर पिता कमलभान मिश्रा श्रीमती सरोज मिश्रा दादाजी श्री राम प्रकाश मिश्रा, दादी चाचा  प्रदीप कुमार मिश्रा, चाची बहन प्रतीक्षा मिश्रा, हरिओम, के साथ में भारतीय मजदूर संघ के ताराचंद यादव पसान नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय यादव ,बीएमएस क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह ,मिलन चक्रवर्ती, रामभान ,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा, सुमिता शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा (लवली), राजकुमार तिवारी,अनादि टीवी से दिवाकर विश्वकर्मा तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp