Recent Posts

May 23, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पत्थलगांव पुलिस की दोहरी कार्रवाई: जुआ और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता

1 min read
Spread the love

दिनांक: 13 मई 2025

पत्थलगांव, जशपुर – पत्थलगांव पुलिस ने 13 मई 2025 को दो अलग-अलग मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुए और अवैध शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने एक मामले में जुआ खेलते हुए पाँच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर 63,350 रुपये नकद जब्त किए, जबकि दूसरे मामले में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा गया और 16 लीटर से अधिक अवैध शराब ज़ब्त की गई।

जुआ अड्डे पर दबिश: पाँच गिरफ्तार, 63,350 रुपये जब्त

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पत्थलगांव पुलिस ने लंजीयापारा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे संचालित जुआ अड्डे पर दबिश दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तथा एसडीओपी श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

घेराबंदी कर पुलिस टीम ने मौके से पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो बोरा बिछाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। तलाशी के दौरान कुल 63,350 रुपये नगद तथा ताश की पत्तियाँ बरामद की गईं। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व विवरण:

  • मन्निंद्रजीत सिंह (43), निवासी पत्थलगांव
  • मौसम अग्रवाल (32), निवासी पत्थलगांव
  • सौरभ अग्रवाल (34), निवासी पत्थलगांव
  • अनमोल अग्रवाल (29), निवासी पत्थलगांव
  • राहुल शर्मा (20), निवासी पत्थलगांव
इस कार्रवाई में एसडीओपी श्री जायसवाल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत पांडे, एएसआई श्री लखेश साहू और प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अवैध अंग्रेजी शराब जब्ती: एक गिरफ्तार, 16.2 लीटर शराब ज़ब्त

एक अन्य कार्रवाई में पत्थलगांव पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बजाज सिटी 110 मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 14 MP 1267) में अंग्रेजी शराब लेकर पत्थलगांव से पालीडीह की ओर जा रहा है।

मौके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी ली। चालक की पहचान संतोष कुमार पंडा (45), निवासी घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (वर्तमान निवास बलडेगी, थाना पत्थलगांव) के रूप में हुई। तलाशी में निम्नलिखित शराब जब्त की गई:

  • थंडर बोल्ट बियर – 12 बोतल (650ml प्रति बोतल)
  • किंगफिशर बियर – 6 बोतल (650ml प्रति बोतल)
  • आफ्टर डार्क व्हिस्की – 5 पौवा (180ml प्रति यूनिट)
  • गोल्डन गोवा शराब – 19 पौवा (180ml प्रति यूनिट)

कुल जब्त शराब की मात्रा 16.2 लीटर आंकी गई, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग ₹7,270 है। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक श्री विनीत कुमार पांडे, एएसआई श्री राजनाथ राम एवं प्रधान आरक्षक श्री सुभाष नायक की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने सराहा कार्य

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने पत्थलगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा एवं सजगता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *