July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

उड़ान कार्यक्रम में सहभागिता से सीखा करियर की दिशा

1 min read
Spread the love


अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने करियर काउंसलिंग सत्र में
दिल्ली स्थित ऋषिहुड यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘उड़ान’ करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में   विद्यालय के  कक्षा 12वीं के 13 छात्रों ने उत्साह  के साथ सहभागिता की। यह द्विदिवसीय कार्यक्रम गत दिवस संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर से जुड़ी सटीक जानकारी प्रदान करना, उनके भीतर आत्मविश्वास भरना और उनके सपनों को एक नई दिशा देना था। विद्यालय की ओर से शिक्षिका गरिमा शर्मा एवं शिक्षक विकास सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। आयोजन को विद्यालय की प्राचार्या डॉ. हिमानी सिंह, निर्देशक सीए सनातन अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य श्री संजीव सिंह सेंगर के  नेतृत्व में आयोजित किया गया।
‘उड़ान’ सत्र के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित किया। प्रमुख वक्ताओं में सम्मिलित रहे:
श्री अजय गुप्ता (संस्थापक एवं सीईओ, बचपन और एएचपीएस)
सुश्री प्रिया खुराना (सीनियर करियर कोच, टॉप रैंकर)
श्री आलोक बंसल (शैक्षणिक सलाहकार एवं करियर कोच)
आचार्य परोक्ष,अचार्यमित्र परोक्ष सुजय (जीवन एवं आध्यात्मिक कोच)
सुश्री दीपाली वर्मा (आउटरीच एवं एडमिशन कंसल्टेंट, ऋषिहुड यूनिवर्सिटी)

वक्ताओं ने छात्रों को सरकारी एवं निजी प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की, उच्च शिक्षा के विविध अवसरों से अवगत कराया और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने की महत्ता पर बल दिया।

कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने न केवल करियर से जुड़ी स्पष्टता प्राप्त की, बल्कि अपने सपनों को साकार करने के लिए नई ऊर्जा और उत्साह भी पाया। ‘उड़ान’ सत्र उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।
काउंसलिंग के दौरान संस्था के संस्थापक श्री अजय गुप्ता सर ने कहा _
“हमारा उद्देश्य मात्र करियर का चुनाव करना ही  नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को उसके सपनों तक पहुँचने की सच्ची उड़ान देना है”।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp