अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
1 min read

सतना, 6 जुलाई 2025 –अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, सतना द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 की शुरुआत के अवसर पर अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन श्री रामकृष्ण कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया।
यह कार्यक्रम कक्षा 1 और 6 के सभी छात्रों के अभिभावकों तथा कक्षा 2 से 5 व 7–8 में नवप्रवेशी छात्रों के अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में विद्यालय के नियम-कायदों, पढ़ाई की प्रक्रिया, खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की पूरी रूपरेखा साझा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने अभिभावकों को साल भर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
मुख्य अतिथियों में विद्यालय के डायरेक्टर श्री शाश्वत पूरी, प्राचार्या डॉ. हिमानी सिंह तथा उप-प्राचार्य श्री संजीव सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों को सत्र की शुरुआत में ही सभी महत्वपूर्ण जानकारी देना था, जिससे वर्ष भर सहयोग और संवाद सहज बना रहे।
About The Author
















