एकेएस में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए लरनेट् स्किल्स के माध्यम से गीत इंफोसिस प्रोग्राम का आयोजन।
1 min read
सतना। 5 मई। एकेएस यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए लरनेट् स्किल्स के माध्यम से गीत इंफोसिस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ग्रैजुएट्स एम्पलाईेबिलिटी एनहैंसमेंट ट्रेनिंग इंफोसिस द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम को युवा एवं लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के द्वारा आयोजित किया गया। एकेएस स्टूडेंट्स ने 84 घंटे की ट्रेनिंग प्राप्त की जिसमें उन्हें नौकरी के लिए आवश्यक कौशल जैसे प्रोफेशनल कम्युनिकेशन, बिजनेस कम्युनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग,डिजिटल फ्लुएंसी, सीवी,रिज्यूम मेकिंग, ईमेल एटिकेट्स आदि एक्टिविटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति बी. ए. चोपड़े, प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बालेंद्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह परिहार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सहअधिकारी की मौजूदगी में छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । गीत इंफोसिस प्रोग्राम में प्रशिक्षित हुए युवाओं ने अपने अनुभव साझा किये, उन्होंने अपने विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। युवाओ ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्होंने इंटरव्यू स्किल्स, तकनीकी कौशल एवं प्रभावी वार्तालाप करने का हुनर सीखा एकेएस यूनिवर्सिटी और लर्नेट स्किल्स के संयुक्त प्रयासों से देश के विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार प्लेसमेंट आयोजित किये जा रहे है।

प्रथम चरण में 500 से ज्यादा युवाओ ने इसमें सफलतापूर्वक भाग लिया। लर्नेट स्किल्स के प्रतिनिधि कु. दिव्या,फैयाज़ एवं चूड़ामनी पयासी ने सराहनीय कार्य किया। लर्नेट स्किल्स के मार्केटिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री साकिब बारी ने कार्यक्रम की सफलता को देखते बताया कि भविष्य मे भी एकेएस यूनिवर्सिटी एवं लर्नेट स्किल्स के संयुक्त प्रयासों से ऐसे रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे ताकि सभी छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकें। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के लिए हर्ष व्यक्त किया है।

About The Author
















