July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

एकेएस में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ शिक्षकों को सशक्त बनाना विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन ।    

1 min read
Spread the love

              
सतना। शनिवार। 12 जुलाई।     2 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक एआई उपकरणों के साथ प्रशिक्षित करना था, ताकि वे शिक्षण,अधिगम और शोध के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस संकाय के डीन प्रो. अखिलेश ए. वाओ के मार्गदर्शन में और श्री विनय कुमार द्विवेदी के समन्वयन में किया गया।एफडीपी का उद्घाटन  प्रो.अखिलेश ए.वाऊ,डीन,  फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, तथा एकेएस. विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के द्वारा संपन्न हुआ। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रत्येक दिन 3 से 4 विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए, जिनमें शिक्षकों को नवीनतम एआई टूल्स की जानकारी दी गई और उनका व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
विशेषज्ञ वक्ताओं में


डॉ.श्रवण प्यासी,डॉ.पिंकी शर्मा,शंकर बेरा,अमन आर्य,
बृजेश सोनी ओमेंद्र तिवारी,अनुराग गर्ग ,ज्योति द्विवेदी,,स्मिता गुप्ता,अनुराग तिवारी, विनय कुमार द्विवेदी शामिल रहे। मुख्य विषय एवं टूल्स जिन पर सत्र हुए उनमें चैटजीपीटी, डीपसीक एआई, क्विलबॉट, नोटबुकएलएम, गामा एआई, स्लाइडजीओ, एडुटोर एआई, कैनवा, साइंसस्पेस, ग्रोकएआई, गूगल एआई स्टूडियो, पेपरपाल, ग्रामरली आदि। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर  अमित सोनी एवं कुलपति प्रो. बी.ए.चोपाड़े ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल शिक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाती हैं।यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक मंच सिद्ध हुआ, जिसमें उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नवीनतम प्रयोगों से अवगत होकर उन्हें अपने शिक्षण एवं अनुसंधान में समाहित करने की दिशा में कदम बढ़ाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp