प्रकृति सोनी ने नगर को किया गौरवान्वित,
1 min read
प्रथम प्रयास में ही लॉ ऑफीसर बैंक आईबीपीएस एस ओ परीक्षा को किया क्रैक

कोतमा – नगर की होनहार पुत्री प्रकृति सोनी पिता राजेश सोनी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित 182 पद लॉ ऑफीसर ( बैंक ) की परीक्षा,जिसमें लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने प्रयास किया था, को प्रथम प्रयास में ही क्रैक कर अपने माता-पिता, परिवार, स्वर्णकार समाज एवं कोतमा नगर का गौरव बढ़ाया है.
प्रकृति सोनी के पिता राजेश सोनी एडवोकेट अधिवक्ता संघ कोतमा के अध्यक्ष है तथा उनकी मां शिक्षिका है. प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा से करने के पश्चात हायर सेकेंडरी परीक्षा डीपीएस भिलाई से उत्तीर्ण की थी तत्पश्चात गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बीएएलएलबी की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात रेनैंस यूनिवर्सिटी इंदौर से एल एल ऍम की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.. और इंदौर में ही रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्हें यूको बैंक के रीजनल ऑफिस मैं सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ है..वर्तमान में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा आयोजित लॉ ऑफसर परीक्षा की भी तैयारी कर रहीं है।
About The Author
















