*मलिन बस्ती की माताओं संग मनाया मदर्स डे, बाँटी मुस्कानें और मिठास*
1 min read
11 मई को मदर्स डे के अवसर पर एक समाजसेवी श्वेता मिश्रा ने एक अनोखी पहल करते हुए शहर की गोरखपुर के एक मलिन बस्ती में रहने वाली माताओं के साथ यह दिन मनाया। इस आयोजन में उन्होंने बस्ती की माताओं और बच्चों के साथ केक काटा और चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किए।
इस विशेष दिन को लेकर बस्ती में खुशी का माहौल देखने को मिला। माताओं के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है। श्वेता मिश्रा को उनमें से कई ने भावुक होकर बताया कि आज तक किसी ने उनके साथ इस तरह कोई भी त्योहार या विशेष दिन नहीं मनाया।
एक माँ ने कहा, “हमारे बीच कोई आता ही नहीं है, न कोई त्योहार बाँटने, न खुशी देने। आज पहली बार किसी ने हमें भी याद किया है।”
समाजसेवी श्वेता मिश्रा का कहना है कि इन माताओं की सादगी और स्नेह से भरपूर आँखों में जो चमक दिखी, वही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है। ये सिर्फ मदर्स डे नहीं है, ये दिन उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा प्रयास है।”
इस तरह की छोटी-छोटी कोशिशें समाज के उन कोनों तक भी प्रेम और सम्मान पहुँचा सकती हैं, जहां अक्सर रोशनी नहीं पहुंचती।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















