*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
1 min read
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी नवीन सोनकर ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने घर के बाहर एक वृक्ष अवश्य लगाएं, और यदि संभव हो तो एक पेड़ अपनी मां के नाम भी लगाएं। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है”, और इससे न केवल ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी छाया उपलब्ध होती है।
नवीन सोनकर ने पेड़ की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि आज के समय में तेजी से हो रही पेड़ की कटाई और लकड़ी माफियाओं द्वारा अवैध रूप से लकड़ी की बिक्री ने पर्यावरण को संकट में डाल दिया है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से गर्मी बढ़ रही है, छाया घट रही है और ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिससे आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए समूहों में वृक्षारोपण अभियान चलाना चाहिए और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को इसमें शामिल होना चाहिए।
“पेड़ लगाइए, जीवन बचाइए। हर व्यक्ति अगर एक पेड़ लगाए, तो पृथ्वी हरी-भरी और जीवनदायिनी बन सकती है।” – इसी प्रेरक विचार के साथ नवीन सोनकर ने वृक्षारोपण कर सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















