May 22, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल

1 min read



समाचार

बच्चों के भविष्य को देखते हुए सांसद खेल प्रतियोगिता स्थगित करने मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


प्रति,
डॉ. मोहन यादव जी
मुख्यमंत्री, मप्र शासन
मध्यप्रदेश, भोपाल।

विषय: सांसद खेल प्रतियोगिता रोकने के बाबत्।

महोदय,
अशोकनगर जिले में कलेक्टर द्वारा सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के संबंध में दिनांक 29 जनवरी 2025 को जिले के समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय/ हाईस्कूल, बीईओ, बीआरसी की बैठक लेकर निर्देशित किया गया है कि दिनांक 31 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के मध्य अशोकनगर जिले के समस्त स्कूलों में सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत प्रतियोगिता का आयोजन नोडल अधिकारी के रूप के प्राचार्यों को जिम्मेदारी देकर प्रतियोगिता कराया जाना सुनिश्चित किया गया है, जबकि खेल प्रतियोगिता का आयोजन मप्र सरकार के युवा एवं खेल कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है।
मान्यवर, अशोकनगर जिले में वर्तमान में कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी की परीक्षाएं 3 फरवरी 2025 से आयोजित की जा रही हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता के चलते जिले की सभी स्कूलों के प्राचार्योंं की तैनाती खेल प्रतियोगिता में लगाये जाने से परीक्षाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
मान्यवर, सांसद खेल प्रतियोगिताओं के चलते बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। अतः सांसद खेल प्रतियोगिता को शीघ्र स्थगित कराकर प्राचार्यों को परीक्षा से संबंधित कार्यों में सलग्न कराये जाने के निर्देश जारी कराने का कष्ट करें।   
सादर।
संलग्न:
सांसद खेल प्रतियोगिता के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा जारी पत्र की प्रति।
जिला शिक्षा अधिकारी, अशोकनगर के आदेश की प्रति।  
 
     आपका


(मुकेश नायक)
अध्यक्ष, मीडिया विभाग
मप्र कांग्रेस कमेटी एवं
पूर्व मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग

श्रीमान संपादक महोदय
ससम्मान प्रकाशनार्थ

मीडिया विभाग
मप्र कांग्रेस कमेटी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp