नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है शराब ठेकेदार
1 min read
शराबियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने भगाया, रात को पूरी मार्केट सजती है,आने जाने वाले राहगीर होते हैं परेशान..! किसी दिन भी बड़ी घटना हो सकती है, आबकारी विभाग भी मौन..!

यह है पूरा मामला,
सतना नदी होटल रिवर व्यू के सामने का मामला, भुवनेश्वर इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है बता दे कि इस दुकान का जब टेंडर ओपन हुआ था तो इसमें स्पष्ट है की दुकान को राष्ट्रीय राजमार्ग से 200 मीअधिक दूरी पर ग्रैंड रेजीस रिजॉर्ट तिघरा मोड़ से उचेहरा की ओर खोली जाने का स्पष्ट लेख था, पहले भी यह दुकान तिघरा मोड़ से उचेहरा की ओर रोड से करीब 200 मीटर से अंदर संचालित होती थी इस बार भी इसी शर्त पर संचालन होना था, लेकिन बड़े ग्रुप का हाथ होने की वजह से सभी नियम शिथिल समझ में आते हैं दुकान तो खुली लेकिन वह सतना नदी से अमरपाटन की ओर जाने वाली सड़क पर होटल रिवर व्यू के सामने खुली और वह भी नियम विरुद्ध, भारत सरकार के भी इस पर स्पष्ट आदेश हैं, मेंन रोड से बिल्कुल कुछ दूरी पर सामने दुकान खुली है जहां पर शाम को शराबियों का जमावड़ा लगता है, सामने होटल है जहां पारिवारिक कार्यक्रम होते हैं ,शादी ब्याह होती हैं ,वहां भी लोगों को इन शराबियों की वजह से बहुत दिक्कत होती है पुरी रोड में दुकाने लग गई है और पूरी शराब की मार्केट जैसा माहौल यहां रात को हो जाता है क्योंकि राजमार्ग से सामने लगी दुकान है इसलिए कोई भी बड़ी घटना हो सकती है !वही सवाल यह भी उठना है की क्या आबकारी विभाग ने आंख में पट्टी बांध रखी है? नियम विरुद्ध तरीके से खुलेआम शराब ठेकेदार शराब की दुकान का संचालन कर रहा है इस पर स्थानीय जनों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है!
About The Author
















