श्री रामा कृष्णा कॉलेज में फिट फेस्ट के तहत कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
1 min read
श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट करही के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा फिट फेस्ट 2025 के अंतर्गत कबड्डी टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में बी.टेक, बी. फार्मा, डी .फार्मा, एम.बी.ए. एवं पॉलीटेक्निक डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। साथ ही साथ फैकल्टी की भी पुरुष और महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। फिट फेस्ट पुरुष वर्ग में फाइनल मैच बी.टेक. फर्स्ट ईयर एवं पॉलीटेक्निक हायर सेमेस्टर के मध्य खेला गया जिसमें बी.टेक. फर्स्ट ईयर ने 38-35 से मैच में विजय प्राप्त की। महिला वर्ग फाइनल मैच एमबीए एवं बी.टेक. के मध्य खेला गया जिसमें फाइनल मैच एमबीए डिपार्टमेंट ने 41-39 से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से प्रिंस शुक्ला एवं एमबीए डिपार्टमेंट से खुशबू कुशवाहा को दिया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा, स्पोर्ट्स कमेटी से विकास शर्मा, अरुण प्रताप सिंह एवं रोहित त्रिपाठी, फैकल्टी मेंबर्स एवं भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
About The Author
















