झूलेलाल चालीसा मनोकामना पूर्ण व्रत महोत्सव का शुभारंभ
1 min read
सतना में सैकड़ों सिंधी परिवारों ने लिया व्रत का संकल्प

सतना
आज से श्री झूलेलाल चालीसा व्रत महोत्सव का भव्य शुभारंभ सतना शहर में हुआ। सिंधी समाज की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर सैकड़ों परिवारों ने व्रत धारण कर श्रद्धा एवं भक्ति से संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने रक्षा सूत्र बांधकर व्रत का आरंभ किया।
पूरे आयोजन में संत श्री समानाराम कामदार जी के पावन सानिध्य में भगवान श्री झूलेलाल जी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। ब्राह्मण देवता द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई। महोत्सव के दौरान 40 दिनों तक अखंड ज्योत प्रज्वलित रहेगी, जिसके दर्शन प्रतिदिन समाजजन श्रद्धापूर्वक करेंगे।
इस धार्मिक अनुष्ठान में सतना शहर के बुजुर्गों, माताओं,बहनों, युवाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। व्रतधारी भक्तगण आने वाले 40 दिनों तक संयमित जीवन, सादा भोजन और नियमों का पालन करते हुए झूलेलाल जी की आराधना करेंगे।
आज प्रथम दिवस के सत्संग में संत जी ने विस्तार से भक्त गणों को यह समझाने की कोशिश की कि जो आपके पास है सब प्रभू की अमानत है उसे सम्भाल कर रखो व अच्छे कार्यो में उपयोग करे।
श्री झूलेलाल मंदिर सतना में चालीसा व्रत महोत्सव सिंधी संस्कृति, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो सतना नगर में हर वर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
About The Author
















