July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

जशपुरनगर:-मधेश्वर महादेव शिवमहापुरण कथा मयाली में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को दी जा रही उत्तम सुविधा

1 min read
Spread the love

महिला और पुरूष श्रद्धालूओं हेतु शौचालय एवं स्नान की किया गया है पृथक-पृथक व्यवस्था

कथा क्षेत्र, सड़क तथा प्रांगण की सफाई की जा रही अनवरत साफ सफाई, क्यू आर कोड़ के माध्यम से  लिया जा रहा फीडबैक

जशपुरनगर 26मार्च 2025/कुनकुरी विकास खंड के मयाली में सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का पंडित श्री प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) के द्वारा वाचन किया जा रहा है।   

       सुविख्यात शिवमहापुराण कथा में शिव के चरित्र, महिमा का कथा श्रवण करने एवं धर्म आध्यात्म की बहती कटिबंध के अनवरत धारा में श्रद्धा की डूबकी लगाने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के सुविधा एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कटिबंध मधेश्वर महादेव शिवमहापुरण कथा समिति मयाली एवं जिला प्रशासन जशपुर द्वारा मधेश्वर की छत्रछाया में कथा प्रांगण में श्रद्धालूओं की आवास, भोजन सफाई इत्यादी दैनिक दिनचर्या हेतु बहुत उत्तम सुव्यवस्था की गई है।   

          21 मार्च 2025 से प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सेवा एवं सुविधा हेतु लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी, 150 से अधिक अस्थायी शौचालय एवं चलित शौचालय के माध्यम से कथा क्षेत्र मधेश्वर अन्य क्षेत्र सड़क तथा प्रांगण की सफाई अनवरत की जा रही है। महिला, पुरूष श्रद्धालूओं हेतु शौचालय एवं स्नान की पृथक-पृथक व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण सफाई क्षेत्र को विभाजित कर कार्य विभाजन करते हुए 24 घंटे सफाई कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी शौचालयों के गुणवत्तापूर्ण सफाई करने के लिये क्यू आर कोड़ के माध्यम से फीडबैग भी लिया जा रहा है। इसके साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिये कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। इस सभी सुव्यवस्था से श्रद्धालुओं के मन में अपार हर्ष एवं व्यवस्था को लेकर संतुष्टि का भाव है। श्रद्धालू व्यवस्था से प्रसन्न होकर कैलाश रूपी मधेश्वर महादेव की सानिध्य में महाराज जी के श्रीमुख से देवों के देव महादेव की पावन कथा का श्रवण कर आनन्द उठा रहें है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp