जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी: गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया, दो गिरफ्तार
1 min read
जशपुर, 27 मई 2025: जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन शंखनाद’ लगातार जारी है। इसी क्रम में, आज थाना लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने 04 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के कुशल दिशा-निर्देश और नेतृत्व में चल रहा है।
‘ऑपरेशन शंखनाद’ की अब तक की उपलब्धियां: 889 गौवंश मुक्त, 122 तस्कर गिरफ्तार
जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत अब तक 889 से अधिक गौवंशों को सकुशल तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। साथ ही, इस अभियान में 122 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह आंकड़ा पुलिस की इस दिशा में गंभीरता और लगातार सक्रियता को दर्शाता है।
लोदाम क्षेत्र में सफलता: 04 गौवंश मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक 27.05.25 को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 गौवंशों को तस्करों के कब्जे से छुड़ाया। इस मामले में संलिप्त दो आरोपी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
त्वरित कार्रवाई: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े तस्कर
दिनांक 27.05.25 को थाना लोदाम पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम झोलंगा, घोराघाट, पोरतेंगा, चराई डांड के जंगल के रास्ते ग्राम कोनबिरा होते हुए पैदल, 04 गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कोनबिरा, अम्बा घुटरा जंगल के पास घेराबंदी की और दो व्यक्तियों को 04 गौवंशों के साथ पकड़ा। ये दोनों गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान गणेश राम सुरेन (उम्र 35 वर्ष) और बुध नाथ राम (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम झोलंगा, घोराघाट, थाना लोदाम के रूप में बताई। वे गौवंशों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। आरोपियों ने बताया कि ये गौवंश ग्राम बरगीडीह (झारखंड) के हामिद खान के थे, जिसके कहने पर वे उन्हें झारखंड ले जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस की जांच जारी है। सभी 04 गौवंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण
अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक श्री हर्ष वर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक श्री सहबिर भगत, आरक्षक प्रवीण तिर्की और सुभाष पैंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के प्रयासों से गौवंशों को सकुशल बचाया जा सका और तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक का बयान: ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी रहेगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत 04 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की जांच जारी है और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ लगातार जारी रहेगा।
About The Author
















