जशपुर कलेक्टर का आह्वान: सुरक्षित परिवहन के लिए सीटबेल्ट और हेलमेट अपनाएं…….
1 min read
सड़कों पर सुरक्षित परिवहन के लिए सीटबेल्ट एवं हेलमेट पहनने लोगों को करें जागरूक- कलेक्टर
जशपुरनगर, 22 अप्रैल 2025: जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया।

सड़कों को सुरक्षित बनाने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में किया जाएगा सुधार
बैठक में जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ने बगीचा-पत्थलगांव मार्ग, चरईडांड-बगीचा मार्ग, कुनकुरी से तपकरा मार्ग सहित कई अन्य मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोड साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, स्टॉपर, क्रेस बैरियर, लाइटिंग, रेडियम स्ट्रीप और कैट्सआई आदि लगाने के निर्देश दिए।
शासकीय कार्यालयों में बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने जिला कार्यालय, पुलिस कार्यालय समेत सभी शासकीय कार्यालयों में बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। साथ ही, चारपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
“अपने और प्रियजनों के हित के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट पहनें”
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा, “सड़क दुर्घटना हर रोज नहीं होती, बल्कि एक दिन किसी के साथ ऐसी घटना होती है और घटना में घायल व्यक्ति के साथ परिवार के लोगों का जीवन प्रभावित हो जाता है। इसलिए अपने साथ-साथ प्रियजनों के हित के लिए हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहनना आवश्यक है।” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा मित्र योजना का होगा विस्तार
बैठक में सड़क दुर्घटना में लोगों की सहायता के लिए सड़क किनारे बसे ग्रामों में युवाओं को सड़क सुरक्षा मित्र एवं स्वयंसेवक के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया। इन युवाओं को प्राथमिक उपचार, सीपीआर एवं अन्य आपातकालीन चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, एसडीओपी, जिला परिवहन विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
















