यह बदनाम करनें की सोंची समझी प्रायोजित साजिश है गैर जिम्मेदाराना उल जलूल बातें करने से जनहित प्रभावित होता है कोई नेता नही बन जाता।
1 min read
सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री मुकेश नायक जी के झूंठे मनगढ़ंत, संकीर्णता से भरे उदगारों का जबाव इस प्रकार है:-
प्रश्न -(1) श्री मुकेश नायक जी ने कहा कि एक करोड़ सत्तर लाख का बिना काम के सुरेन्द्र गहरवार ने बन्दर बाट करा दिया विधायक निधि के पैसे का घ्
उत्तर – पहली बात तो यह है कि सुरेन्द्र गहरवार कोई ठेकेदारी नही करते, जिनने इस काम का ठेका लिया हो, वो बताये कि कहाॅं गमन हुआ। दूसरी बात जब राशि ही 18 कामों की नही निकली तो गमन कहाॅं से हेा गया। तीसरी बात यह कि काम विभाग द्वारा विभागीय टेंडर एस.आ.ेआर. रेट से किया/कराया जाता है उस अनुसार जितने का काम हुआ होगा उतने का भुगतान होगा काम की गुणवत्ता और मात्रा में कहीॅं कोई समझौता होता नही, वह स्वभाव में नही है। प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था भी इसी विभाग के नीति नियम से चलती है कहीं यदि कमी है तो वसूली की जाय। बन्दरबाट का सवाल ही नही उठता। इस पूरे घटनाक्रम में सुरेन्द्र सिंह गहरवार की तो कोई भूमिका ही नही है।
प्रश्न -(2) मुकेश नायक जी द्वारा यह कहा गया कि 10 प्रतिशत कमीशन आरईएस विभाग को दिया गया घ्
उत्तर – जब पैसा ही 18 काम का नही निकाला गया , वर्कआर्डर ही जारी नही किया गया, काम ही नही शुरू हुआ, तो क्या बिना काम का कमीशन बाॅंट दिया गया कैसेघ् यदि ऐसा है तो मुझे जानकारी नहीं है मुझे भी बतायें। मेरा काम सिर्फ पैसा देना है और संभव प्रयास निगरानी का रहता है।
प्रश्न -(3) 18 कामेां के भैातिक सत्यापन के लिये कलेक्टर सतना को इंगित किया गया है और दावा भी किया है कि यदि मेरी बात गलत है तो जो भी दण्ड दिया जाय स्वीकार है।
उत्तर – बिल्कुल झूंठी मनगढंत , कपोल कल्पित , अफवाही बातें कहानी बनाकर कही गई हैं, जिन 18 कामों के वर्क आर्डर ही नही जारी हुये तो भ्रष्टाचार कहाॅं से हो गयाघ् जब काम होंगे तब जाॅंच करायें या स्वंय जाॅंच कर लेंगें काम तो होनें दें। पूरे क्षेत्र में पानी का हाहाकार मचा है कुरी और पटना बाॅंध के अलावा कहीॅं एक बूंद पानी नही है इसलिये पानी का काम किया जा रहा है और करूंगा इसमें परेशान ना हों, पहले काम को होनें दें मुझे श्रेय नही सिर्फ काम के परिणाम चाहिये।
मेरी सलाह है कि विधायक निधि के 18 काम जहाॅं भी किये गये हैं नायक जी केे बताये अनुसार उनकी जाॅंच में श्री नायक जी , कांग्रेस प्रवक्ता श्री रितेश त्रिपाठी जी , पूर्व विधायक नीलांशु चर्तुवेदी जी को उस समिति में शामिल करके जाॅंच कराई जाये तो बेहतर होगा , जिस भी एजेन्सी से जाॅंच करानी हो वहाॅं से करायें, किसी को बदनाम करने के लिये वेलगाम बयानबाजी ना करें, मर्यादा के अंदर ही सब अच्छा लगता है।
विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और ना ही उनका परिवार विधायक निधि के भरोसे जीवत नही है ना स्वंय भी कोई ठेकेदारी करते। मैनें कभी सोंचा भी नही था कि कोई ऐसी बात मेरे द्वारा हो जो किसी को ठेस पहुंचाये, यह भी नही सोंचा कि मुकेश नायक जी जैसे कांग्रेस के बडे़ नेता इतनी संकीर्ण मानसिकता के हैं इतनी बचकानी, घटिया झूंठी मनगढंत बाते करते हैं कूटरचित कहानी बनाकर ये बातें कही जा रही है वह भी मुझे मालूम है। हिम्मत है तो मीडिया के सामने आमने – सामने बैंठें फिर बात करें मैने कभी सोंचा भी नही कि झूंठी कहानी किसी के उपर कैसे लाद दी जाती है। मैं जनता का सेवक हूॅं, पानी का हाहाकार मचा है इसलिये पानी रोकने का काम कर रहा हूॅं और करूंगा। जो विधायक निधि खर्चा करनें के काम में लिखा है वैसा करूंगा। जनता यदि कहेगी कि हमें पानी नही चाहिये तब पानी के काम बंद हो जायेंगे। ये विधवा विलाप जनविरोधी हैं जहाॅं भी पानी के काम होंगें उसकी जाॅंच समिति के सदस्य मुकेश नायक जी, उनके साथ बैंठे कांगे्रस प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी जी हैं और जिनके पक्ष से मुझे आरोपी बनाया जा रहा है नीलांशु चर्तुवेदी जी हैं से जाॅंच कराई जाय, यदि दोषी हूॅं तो मेरे विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाय और यदि नही हूॅं तो फिर झूंठे बयानबाजी और विलाप के विरूद्ध मुकेश नायक जी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाय जैसा कि उन्होने कहा भी है कि यदि वो गलत बयान दे रहे हैं तो जो दण्ड दिया जाय स्वीकार है।
पूरे क्षेत्र में पानी की त्राहि-त्राहि मची है और ये जनबिरोधी लोग कहानी बनाकर अफवाह फैला रहे हैं जनता को भ्रामक बाते बता रहे हैं पानी रोंकने के काम नहीं करने देते। ऐसी आधारहीन , अविश्वसनीय बातें कांग्रेस नेतताओं द्वारा करते-करते पूरी कांग्रेस पार्टी अविश्वसनीय हो गई खतम हो गई।
मैं नहीं चाहता कि उस गंदगी तक पहुंचा जाय जहाॅं से छींछा लेदर शुरू हो, पूर्व जनप्रतिनिधि ने जो काम किये हैं कहाॅं राशि खर्च कैसे -कैसे हुई जाॅंच कराउॅंगा तो दूध का देध पानी का पानी सामने हो जायेगा। बघेली की कहावत है कि ‘‘सूपा कहे तो कहे चलनी क्या कहेगी जिसमें छेद ही छेद है।‘‘ इस संबंध में एक और बघेली कहावत है कि ‘‘आपन टेंटर ना निहारय आने के फूली पर-पर झांके।‘‘ मेरा पुनः इस चुनौती के साथ कहना है कि देश की सबसे बडी न्याय प्रिय एजेन्सी से आरोपित कामों की जाॅंच करायें और कुछ बचा हो वहाॅं की भी जाॅंच करायें जाॅंच समिति में स्वंय शामिल होकर जाॅंच करायें तो और अच्छा होगा स्वागत है, लेकिन काम में बाधा ना बनें। पानी का भयानक संकट है जब तक पानी रोका नही जायेगा तब तक धरती के नीचे भी पानी नही मिलेगा, नदी नाले सब भठ गये हैं सब जगह नदी नाले तालाब हैं नही। अधिकांश गाॅंवों में नालों को खोदकर पानी रोंकने के अलावा और कोई उपाय भी नही है अन्यथा कहाॅं पानी रोका जाय बतायेंघ् आजादी के बाद भी चित्रकूट में एैसी घटिया, सारहीन सोच के कारण पानी नही है मैं स्वंय भ्रष्टाचार का घोर बिरोधी अत्याचार अन्याय और शोषण के विरूद्ध लडता रहता हूॅं नीलांशु जी आप भी साथ आयें और मजदूरों, गरीबों, किसानों के हित की लड़ाई लडें। पानी के काम होने दें इस क्षेत्र की माॅग है मैं राशि देता रहूंगा , टेण्डर करायें। जो भी ठेकेदार हो जिसके पास साधन-बाधन काम करनें के होंगें उसे विभाग ठेका देता है मेरे कहने पर नहीं । विभाग की शर्तें स्वंय विभाग तय करता है मेरे कहने पर नहीं जिस भी विभाग से काम कराना हो करायें कोई आपत्ति नही लेकिन जनता के काम होने दें। जब नीलांशु जी विधायक थे मैं मंच से उनके सामने कहता था कि हम दोनो हारे जीते विधायक एक साथ काम करें यह क्षेत्र बहुत पिछडा है आज मैं विधायक हूॅं तब भी कहता हूॅं कि मेरे साथ आयें, हम दोनेा मिलकर इस क्षेत्र का विकास करें, झूंठी , फर्जी, आलोचना से शरारती हरकतों से, अफवाहों से, तिकड़म से मेरे विरूद्ध साजिश से नकारात्मक बातों से ना उन्हे और ना कांगें्रस को स्वंर्ण पदक पाने का श्रेय नही मिलेगा। सुरेन्द्र सिंह गहरवार के चरित्र को जो जानते है जेैसा जानते हैं वैसे ही हैं, नकली कुछ नही है, जिसको जन सेवा के अलावा कुछ चाहना ही नही है जिसको धन – दौलत का कोई लोभ कोई मोह नहीं, कोई इच्छा नहीं, उसके उपर काल्पनिक आरोपेां का कोई औचित्य नही है ना ही कोई फर्क पड़ता।
पानी का प्लान
पानी के लिये केवल इतना ही नही बल्कि बकिया-बराज का वाणसागर का नर्मदा का पानी चित्रकूट की धरती को सींचने के लिये भागीरथ प्रयास कर रहा हूॅं। पिन्ड्रा के पास मंदाकिनी नदी में 227 करोड की लागत से दौरी सागर बाॅंध 41 गाॅंव की सिंचाई के लिये माइक्रोलिफ्ट सिंचाई योजना के माध्यम से बनाया जा रहा है। 422 हेक्टेयर वन भूमि के बदले राजस्व से जमीन दिला दी गई इस बाॅंध की मंजूरी की शुरूआत 2009 से हुई थी अब फारेस्ट क्ल्यिरेन्स हो चुका पर्यावरण क्लियरेन्स के बाद काम शुरू होगा। अभी डेढ वर्ष के अंदर 4-5 कि0मी0 एरिया के भराव के आधा दर्जन बाॅंध 20-30-40 करोड़ की लागत के मंजूरी की प्रक्रिया में हैं जिसमें पडमनिया, कन्दर, बगदरा , रानीपुर, ठाढीपाथर और गहवर प्रमुख हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा मेरे विशेष आग्रह पर 30 करोड रूपये पानी के लिये दिये जाने पर उनको बहुत -बहुत धन्यवाद आभार। उनके द्वारा प्रदत्त उक्त स्वेच्छा निधि से 37 लघु मध्यम स्तर के जलाशय बनाये जा रहे हैं कुछ में काम चालू हैं उन्हे भी देखें इसमें नये हैं पुराने भी हैं। पिछले कार्यकाल के दो बाॅंध कुरी और पटना बनकर तैयार हैं सिंचाई हो रही है। खोही बकोट में पाथर कछार के नाम से बाॅंध मंे काम चालू है , झरी (नकैला) पंचायत में झगरहा के नाम से बाॅंध बन रहा है। नाले हर गाॅंव के आसपास से निकले हैं, चारो तरफ जोत जमीन बढने से भूमि क्षरण से सभी नाले 90 प्रतिशत भठ गये हैं जिन्हे 10 फिट गहरा 20 फिट चैडा प्रत्येक की लम्बाई 300 मीटर के अनुसार सैकडों की संख्या में कच्चे स्टापडैम बिना पैसे के बनाकर पानी रोंककर गाॅवों का जल स्तर बढानें का प्लान है इससे गाॅंवों में खेतों के बोरों में भी पानी रहेगा ऐसा मेरा अनुभव है। पुराने छोटे-बडे कोई तालाब चित्रकूट विधानसभा के अंदर ना रह जाय जो सूखा रहे, पानी बिना रहे, पानी की कमी किसी गाॅंव में ना रहे एैसा प्लान और प्रयास है। चालू कार्यकाल में पानी कहाॅं-कहाॅं कैसे रोंका जा सकता है की खोज खबर के लिये कई बार गाॅंव के लोगों के साथ अधिकारियों गाॅंव के लोगों के साथ और कई बार बार दो-चार लोगों के साथ 500 किलोमीटर से ज्यादा गाॅंव ,जंगल, पहाडों पर चल चुका हूॅं, यदि चित्रकूट विधानसभा में पानी का संकट दूर नही हुआ तो पूरा बरौंधा, मझगवाॅं , आधा चित्रकूट कुछ-कुछ जैतवारा, बिरसिंहपुर का गरीबों, मजदूरों की बसाहट का हिस्सा स्थाई रूप से पलायन कर जायेगा, इसलिये तरह – तरह के मन मे पल रहे विकारों से बाधाओं से उपर उठें क्षेत्रीय विकास में सहयोग करें।
पत्रकार वार्ता में चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबेदी मनीष त्रिपाठी कामता यादव रमेश धुर्वे उपस्थित रहे।
About The Author
















