देवी अहिल्या बाई जयंती पर भारत विकास परिषद ने की संगोष्ठी
1 min read

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रि शताब्दी जयंती पर भारत विकास परिषद मातृ शक्ति ने संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय आई टी आई कॉलेज में दिनांक 23 मई 2025 को एडवोकेट आभा अग्रवाल उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद मातृ शक्ति प्रमुख सतना एवं अनमोल केशरवानी जी की अगुआई में किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती अनीता ताम्रकार जी ने देवी अहिल्या बाई जी द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार पर प्रकाश डाला, श्रीमती अनमोल केशरवानी जी ने उनका जीवन परिचय रोचक तरीके से बताया एवं श्रीमती नीति जैन जी ने उनके विचारों का आधुनिक समाज में उपयोगिता के बारे में बताया। एड.आभा अग्रवाल जी नेभारत विकास का संक्षिप्त परिचय एवं हमे देवी अहिल्या बाई जी के जीवन से क्या सीख मिलती है इस विषय प्रकाश डाला।श्रीमती रेनू तिवारी जी ने प्राचार्य श्री बी डी तिवारी जी एवं समस्त विद्यालय प्रबंधन और सभी विद्यार्थियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मातृ शक्ति में प्रमुख रूप से श्रीमती क्रांति जैन जी , कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनिया खण्डेलवाल जी , नीति जैन जी अनीता ताम्रकार जी, अनमोल केशरवानी जी रही। कॉलेज की समस्त टीचर्स और विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
About The Author
















