*फरेन्दा, महराजगंज जनपद में बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का उद्घाटन*
1 min read
महराजगंज, 28 मई 2025 – बैंक ऑफ इंडिया ने महराजगंज जनपद के फरेन्दा क्षेत्र में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया है, जिससे इस क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की पहुँच और सुलभ हो सकेगी।
इस शाखा का उद्घाटन श्री अमरेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, एफजीएमओ लखनऊ द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बीरेन्द्र कुमार गुप्ता – आंचलिक प्रबंधक, श्री आमिष सिन्हा – शाखा प्रबंधक तथा अंचल कार्यालय गोरखपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए श्री अमरेन्द्र कुमार ने बैंक की ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पहुँच बढ़ाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हम फरेन्दा जैसे जीवंत और उभरते हुए समुदाय में अपनी नवीनतम शाखा खोलकर अत्यंत प्रसन्न हैं। यह नई शाखा बैंक ऑफ इंडिया की इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि हम व्यापक जनता को सुलभ और समग्र बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि यह शाखा फरेन्दा के निवासियों और व्यापारिक संस्थाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्र के रूप में कार्य करेगी, और उन्हें हमारे नवाचारयुक्त उत्पादों एवं सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करेगी। यह नई शाखा पूर्ण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी और स्थानीय आर्थिक विकास को समर्थन देगी।”
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट



*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















