July 22, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

कल्दा क्षेत्र के सनकुटी पिपरिया में दो माह से लाईट बन्द होने से सलेहा विद्युत मंडल का होगा घिराव*

1 min read
Spread the love

प्रकाश कुमार लोधी की रिपोर्ट शाहनगर मो 6267644997

पन्ना: आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड)के संयोजक केपी सिंह बुंदेला ने बताया कि विगत मई माह से कल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौड़ी कला ग्राम सनकुटी पिपरिया में दो माह से लाइट नहीं है यह गांव पन्ना जिले के मैहर बॉर्डर पर स्थित है इसलिए इस गांव की कोई सुनाई नहीं होती भ्रष्टाचार के साथ-साथ शासन की योजनाओं से यह गांव वंचित है भारी बरसात में अब लाइट नहीं है इनका सुनने वाला कोई नहीं शासन के विधायक पहलाद लोधी को इस गांव से एलर्जी रखते हैं क्योंकि पोलिंग से जमानत जप्त हो गई थी यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नायक को विजय बनाया गया था।
वोट किसी को भी मिले विधायक तो प्रहलाद लोधी बने, विधायक को पवई विधानसभा में जनता के प्रति एक रुपता रखना चाहिए हो सकता है कि विधायक जी को   जानकारी ना हो!
इस गांव की महिलाएं शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ 4 जुलाई को पन्ना आकर कलेक्टर पन्ना को विज्ञापन दिया गया था परंतु कैरेक्टर की भी बात को अनसुनी प्रशासन विद्युत अनसुनी कर रहा है।
संगठन संयोजक केपी सिंह बुंदेला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत हुई अधिकारियों ने बताया कि कन्धेराजा बेरियल से लेकर सनकुटी पिपरीया तक सागोन के 10-12 वृक्ष लाइट को फाल्ट किए हुए हैं जिससे विद्युत व्यवस्था नहीं की जा सकती शीघ्र ही वृक्षों को वन विभाग से काट छांट कर विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
श्री बुंदेला ने 25 जुलाई का समय अधिकारियों से दिया है इतने समय में विद्युत व्यवस्था बनाई जाए नहीं तो आने वाले समय में विद्युत मंडल सलेहा का घिराव किया जाएगा और तब तक घिराव जारी रहेगा तब तक सनकुटी पिपरिया में लाइट की व्यवस्था नहीं की जाती।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp