चित्रकूट हनुमान धारा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भाई द्वारा बहन को मार डालने का लगाया गया आरोप।
1 min read
चित्रकूट- थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान धारा निवासी एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतिका के भाई द्वारा ससुराल के लोगों पर उसकी बहन को प्रताड़ित कर मार डालने का लगा रहे आरोप।

चित्रकूट हनुमान धारा निवासी विवाहित महिला रेनू देवी प्रजापति की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खुद के घर में मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा जहां पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया इसके बाद घटना की जांच शुरु कर दी गई है, तो वही मृतिका रेनू देवी के भाई वीरेंद्र कुमार द्वारा मृतिका रेनू देवी के पति शिवपूजन प्रजापति सहित ससुराल के लोगों पर उसकी बहन को प्रताड़ित करने के बाद मार डालने का आरोप लगाया गया है। मृतिका रेनू के दो बच्चे हैं,एक लड़का जिसकी उम्र तकरीबन साढ़े तीन साल और एक लड़की जिसकी उम्र लगभग एक साल है थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा मृतिका के पति को हिरासत में लेते हुए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्यवाही करने की कही बात।
About The Author
















