सतना में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हुआ भव्य स्वागत
1 min read
सतना, 25 मई – सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के सतना आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। रेल्वे स्टेशन पर जैसे ही मंत्री विजयवर्गीय पहुंचे, भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्री विजयवर्गीय ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाए और स्वागत समारोह को उत्सव का रूप दे दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि श्री कैलाश विजयवर्गीय जैसे अनुभवी नेता का मार्गदर्शन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
मंत्री विजयवर्गीय के सतना प्रवास के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा एवं संगठनात्मक बैठकों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय जिला संगठन प्रभारी डॉ अभय प्रताप सिंह यादव विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार महापौर योगेश ताम्रकार पंडित रामदास मिश्रा निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकमल त्रिपाठी ममता पांडेय अनिल जयसवाल मनसुख सिंह रविन्द्र सिंह सेठी जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सिंह विजय तिवारी बालेन्द्र गौतम जिला महामंत्री ऋषभ सिंह रमाकांत गौतम जिला मंत्री शुभम तिवारी श्रीकृष्ण दुबेदी अनिल सचदेव अभिषेक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू , धीरेन्द्र सिंह राठौर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी मंडल अध्यक्ष दीपेन्द्र नाथ त्रिपाठी अग्निवेश शुक्ला उत्तम वाल्मीक केशव कोरी राजेंद्र गुप्ता शैलेन्द्र शर्मा संजय अग्रवाल आशा शुक्ला गीतेश्वर सिंह हरिओम गुप्ता एड उपेन्द्र तिवारी रमेश तिवारी गोला सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चित्रकूट में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना, प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को बताया प्रेरणास्पद
सतना, 25 मई – सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपने सतना प्रवास के दौरान चित्रकूट मंडल के बूथ क्रमांक 81 पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ सुना और टीवी स्क्रीन पर देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसने हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है…” उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्निशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है।”
महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं”
‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है। अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं।”

योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ये अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़ें। योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा। साथियो, 21 जून 2015 में ‘योग दिवस’ की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी ‘योग दिवस’ को लेकर दुनिया भर में लोगों का जोश और उत्साह नजर आ रहा है। अलग-अलग संस्थान अपनी तैयारियां साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश की सरकार ने योगआंध्र अभियान शुरु किया है। इसका उद्देश्य पूरे राज्य में योग संस्कृति को विकसित करना है। इस अभियान के तहत योग करने वाले 10 लाख लोगों का एक पूल बनाया जा रहा है। मुझे इस वर्ष विशाखापत्तनम में ‘योग दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।”
पीएम ने आगे कहा, “मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि इस बार भी हमारे युवा साथी, देश की विरासत से जुड़े प्रतिष्ठित स्थान पर योग करने वाले हैं। कई युवाओं ने नए रिकार्ड बनाने और योग चैन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया है | हमारे कॉर्पोरेट्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। कुछ संस्थानों ने ऑफिस में ही योग अभ्यास के लिए अलग स्थान तय कर दिया है । कुछ स्टार्टअप्स ने अपने यहां ‘ऑफिस योग घंटे’ तय कर दिए हैं। ऐसे भी लोग हैं जो गांवों में जाकर योग सिखाने की तैयारी कर रहे हैं। हेल्थ और फिटनेस को लेकर लोगों की ये जागरूकता मुझे बहुत आनंद देती है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जनकल्याण, भारतीय संस्कृति, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण तथा आत्मनिर्भर भारत के विषयों पर अपने प्रेरणाप्रद विचार साझा किए। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार राष्ट्र निर्माण की दिशा में चल रहे सामूहिक प्रयासों को नई ऊर्जा और संबल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह परिहार, विधायक श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, सतना महापौर श्री योगेश ताम्रकार, तथा नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी पालन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने ‘मन की बात’ में व्यक्त विचारों को आम जन तक पहुँचाने और उन्हें राष्ट्रहित में क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।
11.30 बजे भाजपा जिला प्रबंध समिति की बैठक होटल पार्थ चित्रकूट 3.30 बजे प्रशासनिक बैठक 7.00 बजे गंगा आरती, रात्रि 8.00 बजे कामता नाथ स्वामी के दर्शन आरती पूजा प्राचीन मुखार बिंदु कामता नाथ रात्रि विश्राम चित्रकूट में।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि 26 मई को 6.30 बजे सुबह मां मंदाकिनी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम राघव प्रयाग घाट चित्रकूट में 10.30 बजे साधु संतों एवं सामाजिक संगठनों से परिचर्चा, 2.00 बजे पुण्य श्लोका देवी अहिल्या बाई होलकर पर व्याख्यान माला एवं प्रदर्शनी का अवलोकन महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय, दोपहर 3.00 बजे चित्रकूट से सतना,
4.30 बजे जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी की सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता
5.00 बजे देवी अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वी जयंती पर गोष्ठी भाजपा जिला कार्यालय में प्रभारी मंत्री भाग लेंगे, तत्पश्चात 8.50 में रेवांचल से रानिकमलपति के लिए प्रस्थान।
About The Author
















