जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं
जिले की जनता कैसे सुरक्षित रहेगी
1 min read

थाना रामपुर बघेलान
पत्रकारिता है क्या
पत्रकारिता का मूल तत्व जनता को सूचित करना और उन्हें देश समाज और दुनिया में हो रही घटनाओं से अवगत कराना है, यह सूचनाओं को एकत्र संपादित और आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य है पत्रकारता का लक्ष्य सत्य और सटीक जानकारी देना है ताकि लोग बेहतर निर्णय ले सके
आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार
वर्तमान समय में हाईकोर्ट के निर्णय को दरकिनार कर पत्रकारों की भावनाओं को दरकिनार कर रामपुर बघेलान के बड़े अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं सच्ची घटनाएं अगर कहीं घटित हुई उसको प्रकाशित करना, तथा इन बड़े अधिकारियो पर प्रकाशित खबरों पर कोई कार्रवाई न करना क्या एक न्याय संगत है यह बड़े अधिकारी रामपुर बघेलान के हाई कोर्ट न्यायालय से भी बढ़कर अपने आप को समझ बैठे हैं, तथा उनके खबरों कोसंज्ञान में लेते हैं जो सत्ता हुकुम रामोके दलाल हैं
कल दिनांक24.5.2o25 को वरिष्ठ पत्रकारों ने मनी, रामपुर थाने के प्रभारी जीसे कुछ आवश्यक तत्वों की जानकारी के लिए थाने पर पहुंचे, पहले तो मनी प्रभारी महोदय ने आओ भगत कर पत्रकारों से कुछ मुद्दों पर चर्चा की इसके बाद अचानक उनको पत्रकारों के ऊपर पुलिस वर्दी का रूआब दिखाकर ऊलटा ही पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार तथा थाने से भागने का प्रयास किया गया यह क्या लोकतंत्र के लिए सही है, रामपुर थाने की यह दुर्दशा है कि अगर नशाखोरी में अवैध दारू, गांजा सटटा, कोरेक्स तथा नाना प्रकार के नशीले चीज खुलेआम विके तथा इस बिकने की खबर बिल्कुल ही न प्रकाशित की जावे तो पत्रकार अच्छे अगर खबरों को न्याय उचित सत्यतासे प्रकाशित की जावे तो पत्रकार के ऊपर अभद्रता का व्यवहार किया जा रहा है देश का आईना यानी चौथा स्तंभ की दुर्दशा ऐसे ही बड़े अधिकारी वर्तमान समय में कर रहे हैं
जिले के कलेक्टर तथा एसपी साहब को लिखित ज्ञापन सोपा जाएगा
देश का चौथा स्तंभ कि अगर इतनी कीमत वर्तमान समय में यह बड़े अधिकारी कर रहे हैं तो आखिर न्याय कौन देगा यह एक प्रश्न वाचक चिन्ह खड़ा हो रहा है जिले के वरिष्ठ पत्रकार इन बड़े अधिकारियों के अड़ियल रवैए के कारण कलदिनांक को अपनी व्यथा तथा रामपुर के अनेकों समस्याओं पर माननीय कलेक्टर साहब तथा एसपी साहब को ज्ञापन पत्र सोपा जावेगा,
ज्ञापन पत्र को अगर 10 दिन के अंदर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई नहीं हो रही तो माननीय प्रदेश के मुखिया से मिलने मध्य प्रदेश भोपाल प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ पत्रकार भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन पत्र सौंपेंगे।
About The Author
















