धार्मिक नगरों में शराब बंदी नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह
1 min read
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जताया आभार
सतना : भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई शराब बंदी की घोषणा पर एक अप्रैल से अमल शुरू होने को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है ।
डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है । यह कदम जन-आस्था और धार्मिक दृष्टि से श्रृद्धा का रक्षक है एवं उनका सम्मान करना है ।
जिन प्रमुख पवित्र नगरों में शराबबंदी लागू की जा रही है उनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र, ओंकारेश्वर, मंडला में सतधारा क्षेत्र, मुलताई में ताप्ती उद्गम क्षेत्र, पीतांबरा देवीपीठ दतिया, जबलपुर भेड़ाघाट क्षेत्र, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, सांची, मंडलेश्वर, वान्द्रावान, खजुराहो, नलखेड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र मंदसौर, बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं। एक अप्रैल 2025 से इन सभी क्षेत्र में पूर्ण शराब बंदी रहेगी।
About The Author
















