राष्ट्रीय अभिनय कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारम्भ
1 min read
आकार रंगमंच की सचिव अनामिका सिंह ने बताया
आकार वेलफेयर सोसाइटी सतना द्वारा 15 दिवसीय आवासीय अभिनय कार्यशाला दिनांक 17 जनवरी से 31 जनवरी तक विट्स महाविद्यालय मे आयोजित है जिसमें देश भर से 25 चयनित विद्यार्थी यहां रहकर अभिनय के गुण सीखेंगे, 17 जनवरी को इस कार्यशाला का शुभारम्भ कार्यक्रम हुआ जिसमें राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीया प्रतिमा बागरी जी, प्रख्यात रंगनिदेशक संजय उपाध्याय जी, सुनील सेनानी जी, वंदना अवस्थी दुबे जी, समर प्रताप सिंह जी, रोहित दोचानिया जी, अनामिका सिंह जी की उपस्थिति मे ये सत्र हुआ जिसमें दीप प्रज्जवलन करके विभिन्न राज्यों से आये छात्रों का परिचय हुआ तत्पश्चात आकार संस्था के कालाकारों द्वारा बघेली लोकगीतों से सजी एक मधुर रंगसंगीत की प्रस्तुति हुई, अगले क्रम मे माननीया राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी जी का वक्तव्य हुआ जिसमें आपने विद्यार्थियों को इस कार्यशाला मे सीखने के लिए और अच्छे विद्यार्थी बनने के अलावा अपने कौशल को निखारने की सीख दी तथा प्रोत्साहित किया साथ ही शहर मे हो रहे कला जागरूकता के प्रयास को सराहा एवं कला व संस्कृति के समवर्धन हेतु भविष्य मे ऐसे कार्यक्रम होते रहने पर बल दिया। इसके बाद अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपना स्नेह व शुभकामनायें बच्चों को दीं।

About The Author
















