July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, मिलेंगे 25000 रुपए; जानें किसे मिलेगा फायदा

1 min read
सरकार

सरकार

Spread the love

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को 25,000 रुपए का ऋण देने जा रही है। यह ऋण महतारी वंदन योजना से जुड़ा है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। यह नया ऋण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए होगा। इस योजना का नाम ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ है। इसका शुभारंभ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया है। इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है।

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ नाम से एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, महिलाओं को 25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्वरोजगार के लिए होगा। यह योजना पहले से चल रही महतारी वंदन योजना से जुड़ी है। महतारी वंदन योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। नई ऋण योजना से महिलाओं को अपना खुद का काम शुरू करने में मदद मिलेगी।

इस योजना का औपचारिक शुभारंभ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित थे। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। ऋण लेने के लिए किसी विशेष औपचारिकता की आवश्यकता नहीं होगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेंगी। राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि बैंक इस योजना पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें 25,000 रुपए तक का ऋण आसानी से मिल जाएगा।

सरकार का कहना है कि ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। इससे ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगी।

About The Author

WhatsApp