सृष्टि बी शाह व शिवांगी सिंह जी का विदाई समारोह
1 min read
अम्बाह // अभिभाषक संघ अम्बाह ने न्यायाधीश सृष्टि बी शाह व शिवांगी सिंह जी को दी विदाई पार्टी अभिभाषक संघ अम्बाह की ओर से एडवोकेट पवन शर्मा ने बताया विगत दिनांक को अम्बाह में पदस्थ माननीय सृष्टि बी शाह का स्थानांतरण डबरा व शिवांगी सिंह जी का स्थानांतरण विदिशा होने पर अभिभाषक संघ अम्बाह ने गौरी गार्डन अम्बाह में माननीय न्यायाधीशगण को भावभीनी विदाई पार्टी दी और उनके अम्बाह न्यायालय में कार्यकाल को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर

अभिभाषक संघ अम्बाह के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह तोमर व सचिव योगेंद्र तिवारी एवं कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने न्यायाधीश गण को शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह दे कर विदाई दी इस अवसर पर अम्बाह सिविल न्याय्यालय के न्यायाधीशगण अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र ठाकुर जी, अभिषेक सिंह जी, धीरेंद्र मंडलोई जी, एवं मजिस्ट्रेट राहुल सोलंकी , योगेंद्र राजपूत, निमिषा धाकड़ , अनुविभागीय अधिकारी रामनिवास सिकरवार,sdop रवि भदोरिया, तसीलदार सीताराम वर्मा उपस्थित रहे साथ ही अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे !!
About The Author
















