यूपीएससी गाइडेंस सेमिनार में दिखा उत्साह ,सिंधी समाज की नई पीढ़ी को मिला सशक्त मंच
1 min read
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक बृहद स्तर का काउंसलिंग सेमिनार
आज रविवार 25 मई सुबह 10 बजे विट्स कॉलेज में UPSC सेमिनार का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ

कार्यक्रम में सबसे सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो द्वारा भगवान श्री झूलेलाल के सामने दीप प्रज्वलन किया गया
माननीय सतीश सुखेजा जी ने स्वागत उद्बोधन कर सभी अतिथियों का शब्दों से सम्मान किया एवं यह कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा एवं बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार होगा , कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पूरे कार्यक्रम का संचालन माननीय मनोहर डिगवानी जी ने किया
सेमिनार में दिल्ली लखनऊ व नागपुर से सुविख्यात काउंसलर बच्चों को UPSC की परीक्षा हेतु मोटिवेट किया
इस मार्गदर्शन सेमिनार में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे सिन्धी समाज के बच्चो ने भाग लिया । सेमिनार में लखनऊ से रिटा . पुलिस कमिश्नर व सक्रिय समाजसेवी श्री राजाराम भागवानी जी , सिंध वेलफेयर सोसायटी सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सतेंद्र भवनानी जी, फैकल्टी फॉर सिंधी लिटरेचर ऑप्शनल दिल्ली से माननीय जयेश शर्मा जी ने युवाओ को बच्चों को मार्गदर्शन दिया । बड़ी खुशी एवं गर्व का विषय है कार्यक्रम की सार्थकता बढ़ाने के लिए प्रशासनिक सेवाओं हेतु प्रयासरत राष्ट्रीय स्तर की संस्था उदय अकैडमी नागपुर के जनरल सेक्रेटरी माननीय प्रताप देवानी जी एवं रमेश मोटवानी जी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगे, समाज के युवा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में भाग लेकर IAS ,IPS अधिकारी बनकर किस तरह से अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी एल ई डी के माध्यम से कार्यक्रम में दी गई
टीम के अथक प्रयासों से सेमिनार में लगभग 181 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया
प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में समाज में अच्छा खासा उत्साह निर्मित हुआ है
आयोजकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की यूपीएससी में समाज के बच्चों की भागीदारी को लेकर जो आंकड़ा सामने आया है निश्चित तौर पर यह बीज एक वृक्ष के रूप में फलीभूत होगा
आज के कार्यक्रम की सफलता इसी बात से दृष्टिगोचर होती है कि कार्यक्रम से प्रभावित होकर , काउंसलरों द्वारा जो जानकारी दी गई उनसे मोटिवेट होकर समाज के 6 बच्चों ने लखनऊ में होने जारी होने जा रही 11 जून से 15 जून की UPSC कार्यशाला में अपने नाम लिखवा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है
कार्यक्रम के दौरान एक मोटिवेशनल सॉन्ग प्रीति कामदार द्वारा गाकर बच्चों को मोटिवेट करने का प्रयास किया
कार्यक्रम में सुनील सेनानी जी पृथ्वी आयलानी सतीश सुखेजा गिरधारी लाल वाधवानी चंद्रकांत वाधवानी मनोहर डिगवानी मनोहर सुगानी विक्रम चंदवानी संजय आहूजा
मनीष टेकवानी जेठानंद वाधवानी अजय तेजवानी नंदलाल रोहड़ा सुरेश बाशाणी मनोज वलेजा अनिल मोटवानी दीपक चुगवानी राजकुमार आहुजा बबल आवतानी
कमल पुरस्वानी केशव माखीजा
महेश जानवानी संजय वाधवानी कन्हैयालाल कामदार मनोज सुखदानी दीपक दर्डा जय आहूजा उपस्थिति थे
About The Author
















