रोड से हटाया अतिक्रमण तो अतिक्रमणकारियों ने बृद्धाश्रम की जमीन में जमा लीं दुकानें
1 min read
चित्रकूट कि बड़ी खबर- प्रमोदवन वृद्धाश्रम की आराजी क्रमांक 326 में हो रहा अवैध कब्जा, आधा सैकड़ा अवैध दुकानदारों ने किया कब्जा। सड़क चौड़ीकरण के दौरान पीछे स्थित वृद्धाश्रम की आराजी क्रमांक 326 में

अतिक्रमणकरियों ने जमा ली दुकाने, दुकानदारों द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे निराश्रितों के कमरों की तरफ किया जा रहे खुले में शौंच से निराश्रित परेशान, फैला रहे गंदगी। वृद्ध आश्रम की आराजी से नहीं हटा अतिक्रमण तो आमरण अनशन के लिए मजबूर हो सकते हैं निराश्रित, वृद्धआश्रम की आराजी क्रमांक 326 में हो रहे अतिक्रमण मामले में मूकदर्शक बने राजस्व अधिकारी, प्रशासनिक लापरवाही का फायदा उठाकर अतिक्रमणकारियों ने जमा लीं वृद्ध आश्रम की जमीन में दुकानें, अवैध कार्यों में संलिप्त इन्हीं दुकानों में से बीते दिनों हो रही थी गैस रिफलिंग, 6 माह पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी थी भीषण आग। अनशन की तैयारी में निराश्रित।
About The Author
















