एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ग्यारह छात्रों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ चयन। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्टूडेंट्स की दो महीने की इंटर्नशिप।
1 min read
सतना। बुधवार। 4 जून। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग के ग्यारह छात्रों अजय कुमार,प्रियंक कुमार, निकिता मिश्रा,संजू प्रसाद, सचिन कुमार,वीरेंद्र कुमार, मोहित कुमार,मुदित सिंह परिहार,प्रान्शी अग्रवाल,सागर गुप्ता,अंकित साहू,नरेंद्र मारकरम,अजेंद्र कुमार शामिल हैं। इनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ है जहां इन्हें सिविल इंजीनियरिंग की विविध प्रक्रियाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा।स्टूडेंट्स को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए मौका मिला है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ग्यारह छात्रों के चयन के बाद प्रत्येक छात्र को ₹20,000 प्रति माह प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महीने है। इंटर्नशिप किफायती आवास,शहरी नियोजन और टिकाऊ बुनियादी ढांचे में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय मिशन में योगदान करते हुए छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाना है। इंटर्नशिप क्षेत्र विभिन्न पीएमएवाई परियोजना स्थलों पर शुरू हो रही है। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष विशुतोष बाजपेयी एवं संकाय सदस्यों ने स्टूडेंट को इंटर्नशिप में अधिकतम सीखने की सलाह दी है।
About The Author
















