अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में एकेएस के डॉ.उमेश कुमार सोनी ने दिया विशेषज्ञ व्याख्यान।
1 min read
सतना। सोमवार। 14 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ.उमेश कुमार सोनी ने बीएलडीसी मोटर में सोलर-पीवी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ नियंत्रण तकनीकों की डिज़ाइन एवं कार्यान्वयन विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ बिज़नेस,एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, ढाका,बांग्लादेश में 5 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया। डॉ. सोनी को इस विशेषज्ञ सत्र के लिए 29 जून 2025 को आईयूबीएटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया था। डॉ. सोनी ने अपने व्याख्यान में बीएलडीसी मोटर की ऊर्जा दक्षता एवं नियंत्रण प्रणालियों के साथ ही सौर ऊर्जा एवं बैटरी स्टोरेज के एकीकृत अनुप्रयोगों एवं मैटलैब,सिम्यूलिंक पर उनकी मॉडलिंग एवं सिम्युलेशन पर गहन जानकारी साझा की। कार्यक्रम को ज़ूम ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वैश्विक कनेक्टिविटी प्रदान की गयी | कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञो, शोधार्थी एवं छात्रों के साथ ही विश्वविद्यालय के डॉ. श्रीहर पांडेय विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियांत्रिकी,संजय चतुर्वेदी एवं अतुल दीप सोनी,विद्युत् विभाग सहित विश्वविद्यालय के कई अन्य संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में डॉ. खादिजा अख्तर ने डॉ. उमेश कुमार सोनी के इस योगदान पर हर्ष व्यक्त करते हुए करते हुए इस व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। विश्वविद्यालय प्रबंधन और उनके विभाग में उन्हें बधाई दी है।
About The Author
















