डा.संदीप भारती ताइक्वांडो पूमसे में नेशनल रेफरशिप और जज की परीक्षा उत्तीर्ण की। पूमसे इवेंट में राष्ट्रीय निर्णायक बनने वाले विंध्य के पहले ताइक्वांडो एथलीट बने।
1 min read

ताईक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया और मध्यप्रदेश ताईक्वांडो संघ के तत्वाधान में विस्वामित्र अवार्डी, सचिव श्री दिलीप सिंह थापा जी के कुशल मार्गदर्शन में 16 मई से 18 मई तक फ्रेशर और रिफ्रेशर नेशनल रैफरशिप, जज पूमसे सेमिनार का आयोजन भोपाल के सेज विश्वविद्यालय के खेल परिसर बैडमिंटन हाल में संपन्न हुआ जिसमे मध्यप्रदेश, दिल्ली, छतीसगढ़ , कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर और अन्य राज्यों के लगभग 60 प्रतिभागी नेशनल रैफरशिप परीक्षा में शामिल हुए ! मध्यप्रदेश के सतना जिले से सतना मार्शल आर्ट की एकैडमी के संचालक और जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव डा. संदीप भारती ने रिफ्रेशर नेशनल रैफरशिप , जज पूमसे सेमीनार की परीक्षा पास की!यह ट्रेनिंग और और परीक्षा इंटरनेशनल रैफरी, ब्लैक बेल्ट डान-7 “मास्टर वाहेंगवाम राजेश्वर मिताई” वर्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स मेडलिस्ट, बंगलौर द्वारा ली गई। डा. संदीप भारती ने बताया की ट्रेनिंग के दौरान फिजिकल टेस्ट हुए जिसमे बीप टेस्ट, हैंडग्रिप स्ट्रेंथ, वर्टिकल जंप, फूट स्टेपिंग, स्क्वाड , हर्डल जंप, एडवांस किक पर कड़ी मेहनत कराई गई! साथ ही एडवांस पूमसे के बाद रिटेन टेस्ट हुआ। साथ ही 16 तरह के स्टांस की प्रैक्टिस कराई गई। इस आयोजन को सफल बनाने में ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव और एम.पी.टी.ए. के ट्रेजरार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डा.संदीप भारती इस सफलता पर संरक्षक, श्री शम्मी पुरी,श्री पुष्पराज सिंह”गुन्ना”, श्री अमित सोनी, उपाध्यक्ष, श्री अमित अवस्थी “शन्नु”, श्री मिथिलेश चतुर्वेदी,आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल,आशुतोष पयासी, ऋचा भारती,डा.अनुराग पयासी, डा.अमित पांडे, शांतिभूषण सोनी, कान्हा सिंह बघेल एवं समस्त अभिभावकों ने बधाई प्रेषित की!
About The Author
















