एकेएस के माइनिंग विभाग अध्यक्ष डॉ. बी. के.मिश्रा ने की सहभागिता।
1 min read
जबलपुर खनन विभाग द्वारा क्रिटिकल मिनरल्स मिशन पर एक दिवसीय सेमिनार ।
सतना। 25 अप्रैल। शुक्रवार।एकेएस के माइनिंग विभाग अध्यक्ष डॉ.बी.के.मिश्रा ने बहुउद्देशीय सेमिनार में सहभागिता की। जबलपुर खनन विभाग द्वारा क्रिटिकल मिनरल्स मिशन पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जबलपुर चैप्टर द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित इस सेमिनार में क्रिटिकल मिनरल्स पर विमर्श हुआ। राष्ट्रीय सेमिनार में क्रिटिकल मिनरल्स मिशन पर माइनिंग विशेषज्ञ और विद्यजनों ने चर्चा की। उल्लेखनीय है कि क्रिटिकल खनिज बैटरी उत्पादन के लिए अति उपयोगी है। इसकी खोज,लाभ और उपयोग के मामले में भारत सरकार काफी जोर दे रही है। आने वाले दिनों में बैटरी बनाने में जो भी मिनरल्स चाहिए वह सरकार के सख्त दिशा निर्देश में हो रही है। सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. पुखराज नेनिवाल, खान नियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो रहे। सेमिनार के दौरान चालीस से ज्यादा खानों के डेलीगेट्स ने सहभागिता दी और अपने-अपने अनुभव भी तथ्यात्मक रूप से साझा किए। एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ.बी.के. मिश्रा एचओडी माइनिंग ने सेमिनार में सहभागिता की उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण खनिज वे तत्व हैं जो आवश्यक आधुनिक प्रौद्योगिकियों के निर्माण खंड हैं और जिनकी आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने का खतरा है। इन खनिजों का उपयोग अब मोबाइल फोन, कंप्यूटर से लेकर बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहन और सौर पैनल और पवन टर्बाइन जैसी हरित प्रौद्योगिकियों तक हर जगह किया जाता है। उन्होंने एकेएस यूनिवर्सिटी के नए, नूतन और पर्यावरण सम्मत पहलुओं के साथ-साथ इन्नोवेशंस और रिसर्च पेपर्स के साथ स्टूडेंट ओरिएंटेड कार्यक्रमों पर चर्चा की। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उनकी सहभागिता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
About The Author
















