July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पत्थलगांव, जशपुर में हनुमान जयंती का भक्तिमय पर्व: भक्तों का उमड़ा सैलाब, गूंजा जय श्रीराम….

1 min read
Spread the love

पत्थलगांव: आज, शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को जशपुर जिले के पत्थलगांव में हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा, जो भगवान बजरंगबली के दर्शन और पूजन के लिए आतुर दिखे।

नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों, जिनमें पत्थलगांव श्री हनुमान मंदिर, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जोराडोल शामिल हैं, को विशेष रूप से सजाया गया था। केसरिया ध्वजाओं, फूलों और रंगोली से मंदिरों का वातावरण भक्तिमय और आकर्षक बना हुआ था। भक्तों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर और फूल अर्पित किए, और आरती तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इस पावन अवसर पर, विभिन्न मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ, तो कहीं भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से वातावरण गुंजायमान रहा। भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

आज के इस पावन पर्व पर, पत्थलगांव के प्रसिद्ध समाजसेवी और जे जे मेडिकल के संचालक, श्री मान अवजोत सिंह भाटिया जी भी हनुमान मंदिरों में भक्तों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। श्री भाटिया जी ने सभी भक्तों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और भगवान बजरंगबली से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर, कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नगर में कई स्थानों पर भगवान हनुमान की शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सजी हुई झांकियां और बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। “जय श्री राम” और “पवनसुत हनुमान की जय” के जयकारों से पूरा पत्थलगांव भक्तिमय हो उठा।

हनुमान जयंती का यह पर्व पत्थलगांव के भक्तों के लिए श्रद्धा, भक्ति और सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गया। भगवान हनुमान की शक्ति, भक्ति और सेवाभाव से प्रेरित होकर, भक्तों ने इस पावन दिन को बड़े ही उत्साह और समर्पण के साथ मनाया। मंदिरों में देर शाम तक भक्तों का आना-जाना जारी रहा, और पूरा नगर भगवान हनुमान की भक्ति में लीन दिखाई दिया।

About The Author

आज की ताजा खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp